उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : दफ्तर-दफ्तर कोरोना, अब आबकारी विभाग के दो अधिकारी पाॅजिटिव

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। हर दिन कई नये मामले सामने आ रहे हैं। आम और खास हर कोई कोरोना की चपेट में है। सरकार के सामने अनलाॅक में खुले दफ्तरों को खुला रखने की चुनौती खड़ी हो गई। लगातार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव पाए जा रहे हैं। जिसके चलते ऑफिस या तो पूरी तरह या फिर कुछ हिस्से बंद करने पड़ रहे हैं।
सीएम कार्यालय से लेकर सचिवालय, नगर निगम, सूचना कार्यालय और अन्य कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं। ताजा मामला आबकारी मुख्यालय का है। यहां भी दो अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कार्यालय को सैनिटाइज कराने के साथ ही अधिकारी, कर्मचारियों की कोरोना जांच भी कराई जाएगी। आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्हीं के अनुरूप कार्यालय का संचालन भी होगा।