देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते नशे कि रोकथाम के लिए एफएफटी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, शुक्रवार 24 सितंबर को 34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन अभियुक्तों को हरिद्वार जिले के चौकी चंडीघाट के सामने चेकिंग करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एडीटीएफ टीम द्वारा स्थानीय शामपुर पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चलाते हुए अभियुक्तों को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कारवाही करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना श्यामपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीज कर दी गई हैं।
पूछताछ मैं अभियुक्त ने बताया कि मुनाफे के लिए स्मैक बेचने का काम किया करते थे।
उत्तराखंड एस टी एफ द्वारा जनता से अपील की गई है कि वे नशे से दूर रहे। किसी प्रकार के लालच में आकर नशीले पदार्थो की तस्करी न करे, नशा एक धिमे जहर की तरह है जिससे खुद को भी बचाए और युवाओं को भी सुरक्षित रखें।
नशा तस्करी की रोक थाम के लिए जानकारी को टीम के साथ साझा करे 0135-2656202 नंबर पर।
रिपोर्ट संध्या कौशल।