Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड शासन के सख्त आदेश –   जिलों के लोगो को पहाड़ जाने के लिए कोरोना नेगेटिव  रिपोर्ट लाना अनिवार्य

In view of the increasing transition of Corona, the State Government has been seen to be strict in the rules. Due to this, now the period of Corona curfew has been extended from May 10 to May 18 in the state. Significantly, this time the rules of corona curfew are slightly different from earlier, this time Shops will open only two days a week, while only 20 people will be allowed to go to the wedding. It is worth noting that the state government has issued strict orders for people going to the mountain under these rules. According to the information, people of the districts where coronas are more susceptible to infection, now it will be mandatory for people to go to the corona negative report. Significantly, since the imposition of Corona curfew, people started returning to the mountains. In view of the situation, which has increased the risk of infection in the mountains, the state government has made it mandatory for mountain goers from Haridwar, Dehradun, Pauri, Udham Singh Nagar and Nainital districts to bring negative reports of rt-pcr and rapid antigen test. You will not be able to go out of these districts without a report. Tell us that this decision taken by the government will help in the prevention of corona infection in the mountain.

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार नियमों में सख्ती बरती नजर आ रही है ।इसी के चलते अब प्रदेश में  कोरोना कर्फ्यू  की अवधि को 10 मई से बढ़ाकर 18 मई कर दिया गया है । गौरतलब है कि इस बार कोरोना कर्फ्यू के नियम पहले से थोड़े अलग है , इस बारदुकाने हफ्ते में दो ही  दिन खुलेंगी, जबकि शादी ब्याह में जाने के लिए केवल 20 लोगों की ही अनुमति दी जाएगी।

गौर करने वाली बात यह है कि इन नियमों में पहाड़ जाने वाले लोगों के लिए भी राज्य सरकार ने सख्त आदेश जारी किया है । जानकारी के अनुसार जिन जिलों में कोरोना संक्रमण का खत्रा  ज्यादा है वहां के लोगो को पहाड़ जाने के लिए अब लोगों को कोरोना नेगेटिव  रिपोर्ट लेकर जाना अनिवार्य होगा।गौरतलब है कि कोरोना  कर्फ्यू लगने का बाद से ही लोगों ने पहाड़ों में लौटना शुरू कर दिया था । जिससे कि पहाड़ों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने हरिद्वारं, देहरादून, पौड़ी, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों से पहाड़ जाने वालों के लिए rt-pcr और रैपिड एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है वही बिना रिपोर्ट के आप इन जिलों से बाहर नहीं जा पाएंगे।बता दे कि सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला पहाड़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद करेगा।

 

 

 

Exit mobile version