Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का सभी राज्यों में संचालन बंद, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला

Dehradun - In view of the increasing transition of Corona in the state, the Uttarakhand government has taken a big decision. Under the judgment, the Uttarakhand Transport Corporation bus service has now been stopped for all the states. Therefore, now this bus service of Uttarakhand Roadways will be available only within the state. Yes, in view of the increasing transition of Corona, it has now been decided to run Uttarakhand transport buses within the state. Giving information, Uttarakhand Corporation Manager Deepak Jain said that now buses will be operated only on the basis of availability of passengers within the state. He also informed that in any district for which passengers will be available, the buses of the Transport Corporation will be run in that district itself. Last week, the Uttar Pradesh government stopped the operation of all buses coming to UP from another state and due to this, the operation of buses going from Uttarakhand to UP and other states was stopped. At the same time, the bus service of the Transport Corporation was continued only for Chandigarh. But now, in view of bad conditions, this bus service has been completely stopped.

देहरादून – प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लिया है । फैसले के तेहत उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा अब सभी राज्य के लिए बंद कर दी गई है । लिहाजां अब उत्तराखंड रोडवेज की यह बस सेवा केवल राज्य के भीतर ही उपलब्ध होगी । जी हां कोरोना के बढ़ते संक्रणण को देखते हुए अब उत्तराखंड परिवहन की बसों को राज्य के भीतर ही चलाने का फैसला लिया गया है ।

उत्तराखंड निगम प्रबंधक दीपक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब केवल प्रदेश के भीतर ही यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस भी जिले के लिए यात्री उपलब्ध होंगे परिवहन निगम की बसें उस जिले में ही चलाई जाएंगी।बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्य से यूपी आने वाली सभी बसों का संचालन बंद कर दिया था और इसी वजह से उत्तराखंड से यूपी होकर अन्य राज्यों में जाने वाली बसों के संचालन पर रोक लग गई थी । वहीं परिवहन निगम की बस की सेवा केवल चंडीगढ के लिए ही जारी रखी गई थी । लेकिन अब खराब हालातों को देखते हुए  यह बस सेवा पूरी तरह बंद करती गई है ।

Exit mobile version