देहरादून – प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लिया है । फैसले के तेहत उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा अब सभी राज्य के लिए बंद कर दी गई है । लिहाजां अब उत्तराखंड रोडवेज की यह बस सेवा केवल राज्य के भीतर ही उपलब्ध होगी । जी हां कोरोना के बढ़ते संक्रणण को देखते हुए अब उत्तराखंड परिवहन की बसों को राज्य के भीतर ही चलाने का फैसला लिया गया है ।
उत्तराखंड निगम प्रबंधक दीपक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब केवल प्रदेश के भीतर ही यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस भी जिले के लिए यात्री उपलब्ध होंगे परिवहन निगम की बसें उस जिले में ही चलाई जाएंगी।बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्य से यूपी आने वाली सभी बसों का संचालन बंद कर दिया था और इसी वजह से उत्तराखंड से यूपी होकर अन्य राज्यों में जाने वाली बसों के संचालन पर रोक लग गई थी । वहीं परिवहन निगम की बस की सेवा केवल चंडीगढ के लिए ही जारी रखी गई थी । लेकिन अब खराब हालातों को देखते हुए यह बस सेवा पूरी तरह बंद करती गई है ।