Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज अगले आदेशो तक हुए बंद

In view of the rising infection of the Corona epidemic, the state government has closed all the government and private universities in the state for further orders, including colleges. Let me tell you that its order has been issued by the government today i.e. on Monday. Actually on 1st March 1st, the state was closed for a long time All universities and colleges were opened. But in view of the increasing statistics of Corona in the Corona state, the government has again ordered the closure of universities and colleges and has also issued orders for students to study online.

देहरादून : कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट  विश्वविद्यालयों सहित कॉलेजो को अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है। आपको बता दें, कि आज यानी सोमवार को शासन की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। दरअसल 1 बीती 1 मार्च को लम्बें समय से बंद पढ़े प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेज को खोला गया था। लेकिन कोरोना प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए शासन ने फिर से विश्वविद्यालयों और कॉलेजो को बंद करने के आदेश दिए और साथ ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के ही आदेश जारी किए हैं।

 

Exit mobile version