Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आज आ सकता फैसला

Dehradun - Decision can come today for 12 12th board exams in the state. Recently, the Central Government has decided to conduct the CBSE 12th Board Examination by meeting with the states. But no decision was taken on when and how this examination will be conducted. Due to this, Education Minister Arvind Pandey is going to have an important meeting today with the officials of the Department of Education and departmental ministers. If the news is to be believed then in this meeting an important decision can be taken regarding the board examination. It is to be noted that education minister Arvind Pandey will discuss with Chief Minister Tirath Singh Rawat regarding the conduct of board examination. It will be decided only after deliberating when and how the 12th board examination will be called.

देहरादून – प्रदेश में 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर  फैसला आज आ सकता है । हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ बैठक कर सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है। लेकिन ये परीक्षा कब और कैसे कराई जाएगी इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया था । इसी के चलते आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विभागीय मंत्रीयों के साथ अहम बैठक करने जा रहे है । खबरों की माने तो इस बैठक में बोर्ड परीक्षा को लेकर लिया जा सकता अहम निर्णय लिया जा सकता है । गौर करने वाली बात यह है कि  बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  से विचार विमर्श करेंगे ।लिहाज़ा विचार विमर्श करने के बाद ही ये तय किया जाएगा कि  12वीं की बोर्ड परीक्षा कब और कैसे और कहा होगीं ।

Exit mobile version