
देहरादून – प्रदेश में 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला आज आ सकता है । हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ बैठक कर सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है। लेकिन ये परीक्षा कब और कैसे कराई जाएगी इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया था । इसी के चलते आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विभागीय मंत्रीयों के साथ अहम बैठक करने जा रहे है । खबरों की माने तो इस बैठक में बोर्ड परीक्षा को लेकर लिया जा सकता अहम निर्णय लिया जा सकता है । गौर करने वाली बात यह है कि बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से विचार विमर्श करेंगे ।लिहाज़ा विचार विमर्श करने के बाद ही ये तय किया जाएगा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा कब और कैसे और कहा होगीं ।