Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

स्मार्ट सिटी मिशन में उत्तर प्रदेश ने हासिल पहला स्थान

Under the Smart City Mission of the Central Government, UP has got the first place in the country for best implementation of projects in 10 smart cities of the state. In India Smart Cities Contest, UP has got the first, Madhya Pradesh second and Tamil Nadu third. On the completion of 6 years of Smart City Mission, AMRUT Yojana and Pradhan Mantri Shahri Awas Yojana, the Union Ministry of Urban and Housing announced these awards in a program held in Delhi on Friday. Urban Development Minister Ashutosh Tandon has congratulated the officials for this achievement. Under the Smart City Mission, Agra has got the first and Varanasi has got the third place in the selected 100 smart cities of the country. Agra has bagged 3rd position for Economy Project in different Segment of Smart City Awards and 2nd prize for successful excellence in creation and operation of Micro Skill Development Centers. Similarly, in the Water Project Award, Varanasi has got the first place for environmental rejuvenation of the river Asi and second in the Smart City Leadership Award. Whereas in the COVID Innovation category, Varanasi has been awarded jointly with Kalyan-Dombivali of Mumbai. In the fourth round of the same category, Saharanpur has got the first position in the selected smart city.

केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के 10 स्मार्ट शहरों में परियोजनाओं को बेहतरीन तरीके से लागू करने के लिए यूपी को देश में पहला स्थान मिला है। इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्टेस्ट में यूपी को पहला, मध्य प्रदेश को दूसरा और तमिलनाडु को तीसरा स्थान मिला है। स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 6 साल पूरे होने पर केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में इन पुरस्कारों की घोषणा की। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों को बधाई दी है।

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत देश की चयनित 100 स्मार्ट सिटीज में आगरा को पहला और वाराणसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। स्मार्ट सिटी पुरस्कारों के अलग-अलग सेगमेंट में इकोनॉमी प्रोजेक्ट के लिए आगरा को तृतीय स्थान और माइक्रो स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स के निर्माण और सफल उत्कृष्ट संचालन के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार वाटर प्रोजेक्ट अवॉर्ड में वाराणसी को असी नदी के पर्यावरणीय पुनरुद्धार के लिए प्रथम और स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवॉर्ड में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि कोविड इनोवेशन श्रेणी में वाराणसी को और मुंबई के कल्याण-डोंबिवली के साथ संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है। इसी श्रेणी के चौथे चक्र में चयनित स्मार्ट सिटी में सहारनपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

Exit mobile version