UPCET 2021 : एनटीए ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (UPCET 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। एकेटीयू
और एमएमएमयूटी व अन्य विश्वविद्यालों में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी 2021 के लिए अब 20 जून 2021
तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अभ्यर्थी इस संबंध में एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर ऑफिशियल नोटिस भी चेक कर सकते हैं।
एनटीए ने अपने नोटिस में कहा है कि कई अभ्यर्थियों की ओर से रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। कोरोना महामारी के दौर में अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 20 जून, 2021
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 20 जून, 2021
आवेदन करेक्शन विंडो – 21 जून से 30 जून, 2021 तक
एनटीए ने आगे कहा कि छात्र बड़ी संख्या में इस राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने का फैसला किया गया है। छात्र यहां ऑफिशियल नोटिस जरूर चेक करें।
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी 2021) को स्थगित कर दिया गया है। हालात बेहतर होने पर एनटीए जल्द ही नया परीक्षा शेड्यूल जारी करेगा।