Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई , अभी करें अपना रजिस्ट्रेशन

UPCET 2021: NTA has extended the last date of registration for Uttar Pradesh Joint Entrance Examination 2021 (UPCET 2021). AKTU And candidates wishing to take admission in MMMUT and other universities for this state level entrance exam UPCET 2021, now 20 June 2021 You can register till Candidates can also check the official notice on the NTA website nta.ac.in in this regard. The NTA has stated in its notice that there was a demand from many candidates to extend the registration date. In view of the problems of the candidates during the corona epidemic, the last date for filling the online application form has been extended. Last date for submission of online application form - June 20, 2021 Last date for payment of examination fee - June 20, 2021 Application Correction Window - 21 June to 30 June 2021 The NTA further said that a large number of students appear in this state-level entrance examination. Keeping in mind the interest of the students, it has been decided to extend the registration date. Students must check the official notice here. Let us tell you that in view of the increasing cases of corona epidemic infection across the country that the Uttar Pradesh Joint Entrance Examination 2021 (UPTET 2021) has been postponed. The NTA will soon release a new exam schedule if conditions improve.

UPCET 2021 : एनटीए ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (UPCET 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। एकेटीयू
और एमएमएमयूटी व अन्य विश्वविद्यालों में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी 2021 के लिए अब 20 जून 2021
तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अभ्यर्थी इस संबंध में एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर ऑफिशियल नोटिस भी चेक कर सकते हैं।

एनटीए ने अपने नोटिस में कहा है कि कई अभ्यर्थियों की ओर से रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। कोरोना महामारी के दौर में अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 20 जून, 2021
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 20 जून, 2021
आवेदन करेक्शन विंडो – 21 जून से 30 जून, 2021 तक

एनटीए ने आगे कहा कि छात्र बड़ी संख्या में इस राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने का फैसला किया गया है। छात्र यहां ऑफिशियल नोटिस जरूर चेक करें।

आपको बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी 2021) को स्थगित कर दिया गया है। हालात बेहतर होने पर एनटीए जल्द ही नया परीक्षा शेड्यूल जारी करेगा।

Exit mobile version