Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तरप्रदेश प्रशासन हुआ सख्त , अंतरराज्यीय बस सेवा बंद

The Chief Minister said that there is a need to minimize traffic to prevent corona infection. For this, interstate bus service should be suspended immediately. For the next 15 days, the buses of Uttar Pradesh State Road Transport Corporation should be operated only within the state. The Kovid Negative Report should be made compulsory for all passengers traveling by air service. He also instructed to test every migrant person who comes to the village. Said that they should be quarantined as per rules. The Chief Minister said in a high level meeting on Sunday that in the last 24 hours we have conducted 2,97,021 sample tests. Of these, more than 1,28,000 tests were conducted only through RTPCR. This is a record. So far, 4.13 crore tests have been done in the state. CM said that we need trained human resources in hospitals. Human resources should be made available wherever required. The Medical Education Minister should ensure action in this direction.

उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आवागमन न्यूनतम किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए अंतरराज्यीय बस सेवा को तत्काल स्थगित कर दिया जाए। अगले 15 दिनों तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन केवल प्रदेश के अंदर ही किया जाए। वायु सेवा से आवागमन करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जाए। गांव में आने वाले हर एक प्रवासी व्यक्ति की टेस्टिंग करने के भी निर्देश दिए। कहा कि उन्हें नियमानुसार क्वारंटीन किया जाए।मुख्यमंत्री ने रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि बीते 24 घंटों में हमने 2,97,021 सैंपल टेस्ट किए हैं।  इनमें से 1,28,000 से अधिक टेस्ट केवल आरटीपीसीआर माध्यम से हुए। यह एक रिकॉर्ड है। प्रदेश में अब तक 4.13 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। सीएम ने कहा कि हमें अस्पतालों में प्रशिक्षित मानव संसाधन की आवश्यकता है। जहां जैसी आवश्यकता हो, मानव संसाधन को उपलब्ध कराया जाए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

 

 

 

Exit mobile version