
देहरादून – राजधानी देहरादून शहर के कोतवाली नगर से चोरी का एक मामला सामने आ रहा है । आपको बता दें कि राजधानी पुलिस ने यहां वाहन की चोरी करने वाले एक गिरोह को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी किया है । वहीं देहरादून पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच दुपहिया वाहन बरामद किए हैं । इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी आकाश और गौरव को गिरफ्तार कर लिया है । फिलहाल पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है ।