Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

संभलकर करें व्हाट्सएप का इस्तेमाल, साइबर ठगों ने खोज लिया रास्ता, हो सकता हैक

whats app hack

देहरादून:व्हाट्सएप भी हैक हो सकता है। जी हां, यह सच है कि साइबर ठगों ने व्हाट्सएप को हैक करने का रास्ता भी खोज लिया और लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे में यदि आप व्हाट्एसप को सावधानी से इस्तेमाल नहीं करते तो आपको और आपके परिचितों को चूना लग सकता है। दरअसल, अभी ज्यादा संख्या में मामले सामने नहीं आए हैं। जो मामला सामने आया उससे साइबर थाना पुलिस भी सचेत हो गई है।पिछले दिनों देहरादून शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार का व्हाट्सएप किसी ने हैक कर लिया और उनके कांटेक्ट नंबरों पर मदद के लिए मैसेज करना शुरू कर दिया। एक के बाद एक कांटेक्ट नंबर को मैसेज पहुंचे। इनमें से कई ने बताए हुए खातों में पैसा जमा कराना भी शुरू कर दिया। जैसे ही पत्रकार को इस बात का पता चला तो उन्होंने साइबर थाने को शिकायत की। पता चला कि जिस खाते में पैसा जमा हुआ है वह बिहार राज्य का है।

करीब तीन घंटे की प्रक्रिया के बाद साइबर थाने ने इस खाते कोसीज़ करा दिया। मामले में फिलहाल जांच चल रही है। कुछ देर बाद पीड़ित ने अपने फोन से व्हाट्सएप अनइंस्टाल किया और सभी जगहों से लॉगआउट कर उसे दोबारा इंस्टाल किया। तब जाकर उनकी इस समस्या का समाधान हो सका। ऐसे में आप के साथ भी यदि इस तरह की समस्या होती है तो आप सचेत हो जाएं।

साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह नेगी ने बताया कि व्हाट्सएप हैक होने वाला यह बीते दिनों में अपनी तरह का पहला मामला था। उन्होंने आशंका जताई है कि ऐसा सिर्फ व्हाट्सएप को कंप्यूटर पर लॉग इन करने या फिर वेब के जरिए किसी अन्य फोन में लॉग इन करने पर हो सकता है। इसके साथ ही यदि कोई लिंक भेजता है और व्यक्ति उस पर क्लिक कर दे तो भी व्हाट्एसप एक्सेस हो सकता है।

– अपने पर्सनल कंप्यूटर के अलावा किसी और कंप्यूटर में व्हाट्सएप वेब पर लॉग इन न करें।
– किसी भी व्यक्ति की पहुंच से व्हाट्सएप को दूर रखें।
– यदि कोई लिंक आता है तो उसे क्लिक न करें।
– यदि ऐसा होता है तो सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अनइंस्टाल करें और लॉग आउट कर दें।

Exit mobile version