Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अमेरिकी सांसद की अपील , भारत को और मदद दें

US lawmaker Haley Stevens wrote a letter to President Joe Biden requesting him to provide more direct assistance to India facing the Kovid-19 epidemic. Stevens wrote, India is in great need of oxygen, treatment and vaccines. He expressed his gratitude for the assurance of providing more than $ 100 million in aid to India. The service spent six million dollars on India Houston. The non-profit organization Seva International has said that the organization has spent more than $ 6 million in the last two weeks to buy life-saving equipment as part of its 'Help India Defit Kovid-19' campaign. The service has so far raised $ 16 million to supply aid supplies to India and plans to send 6,000 additional oxygen concentrators in the next two weeks. High-income countries have 83 percent vaccine: WHO Geneva. Speaking on the disparity in vaccine delivery of Kovid-19, WHO chief Tedross Gebreyes said that high and upper-middle class countries represent 53% of the world's population but have 83% of the world's vaccine. In contrast, low- and low-middle income countries account for 47 per cent of the population, while they only have 17 per cent of the vaccine. He also appealed to be prepared for future emergencies. North Korea said again, no case in the country Seoul North Korea told the World Health Organization (WHO) that it investigated 25,986 people in April related to Kovid-19, but not a single case of infection has been reported. Experts have questioned the claim that there is not a single case of infection in North Korea in view of its poor health system and its border sharing with China.

अमेरिकी सांसद हेली स्टीवंस ने राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे भारत को और अधिक सीधी सहायता मुहैया करवाएं। स्टीवंस ने लिखा, भारत को ऑक्सीजन, उपचार व्यवस्था एवं टीकों की बहुत आवश्यकता है। उन्होंनेभारत को 10 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद पहुंचाने के आश्वासन पर आभार जताया।

सेवा ने भारत पर खर्च किए 60 लाख डॉलर

ह्यूस्टन। गैर लाभकारी संगठन सेवा इंटरनेशनल ने कहा है कि संस्था ने अपने ‘हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19’ अभियान के तहत जीवनरक्षक उपकरणों को खरीदने के लिए पिछले दो सप्ताह में 60 लाख डॉलर से अधिक राशि खर्च की है। सेवा ने भारत में सहायता सामग्री की आपूर्ति के लिए अब तक 1.6 करोड़ डॉलर जुटाए हैं और उसकी योजना अगले दो सप्ताह में 6,000 अतिरिक्त ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स भेजने की है।

उच्च आय वर्ग के देशों के पास 83 फीसदी वैक्सीन : डब्ल्यूएचओ

जेनेवा। कोविड-19 के टीका वितरण में असमानता पर बोलते हुए डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रॉस गेब्रेयेसेस ने बताया कि उच्च तथा उच्च-मध्यम वर्गीय देश पूरी दुनिया की 53 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन उनके पास दुनिया के वैक्सीन का 83 फीसदी मौजूद है। इसके विपरीत निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देश 47 फीसदी आबादी है जबकि उनके पास टीके का सिर्फ 17 फीसदी हिस्सा ही मौजूद है। उन्होंने भविष्य की आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने की अपील भी की।

उत्तर कोरिया ने फिर कहा, देश में कोई केस नहीं

सियोल। उत्तर कोरिया ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को बताया कि उसने अप्रैल में 25,986 लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की, लेकिन संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। विशेषज्ञों ने उसकी खराब स्वास्थ्य प्रणाली और चीन के साथ उसके सीमा साझा करने के मद्देनजर उत्तर कोरिया में संक्रमण का एक भी मामला ना होने के दावे पर सवाल उठाए हैं।

 

Exit mobile version