अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगो से की जापान न जानें की अपील  

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों और मंत्रालय ने अमेरिकावासियों की जापान की यात्रा न करने को कहा है कि क्योंकि वहां कोविड-19 की चौथी लहर चल रही है।अमेरिकी नागरिकों को जापान की यात्रा करने से प्रतिबंधित नहीं किया गया है लेकिन इससे यात्रियों की बीमा दरों पर असर पड़ सकता है। इससे खिलाड़ी जुलाई में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेने पर पुनर्विचार कर सकते हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि इस चेतावनी का ओलंपिक के लिए जापान जाने वालों पर क्या असर पड़ेगा।

अटलांटा स्थित रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने सोमवार को कोविड-19 से संबंधित नए दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा, ‘यात्रियों को जापान की यात्रा करने से बचना चाहिए। जापान की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यहां तक कि सभी टीके लेने वाले यात्रियों को भी कोविड के अलग-अलग प्रकारों के संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है।इस बीच अमेरिका ओलंपिक और पैरालंपिक समिति ने कहा कि उसे विश्वास है कि अमेरिकी खिलाड़ी सुरक्षित तरीके से टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने में सफल रहेंगे।

उसने कहा कि अमेरिका की ओलंपिक समिति और टोक्यो की आयोजन समिति ने यात्रा से पहले और टोक्यो पहुंचने के बाद और खेलों के दौरान टेस्ट के जो मानक अपनाने की बात कही है वो काफी सुरक्षित है। जापान में टीकाकरण ने भी रफ्तार पकड़ ली है। सेना के डॉक्टरों और नर्सों को इस काम में लगाया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0