कोरोना के साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैलट में प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस सेंटर बनाने का आदेश कर दिया है। ब्लैक फंगस के कोविड रोगी और नॉन कोविड रोगी दोनों के लिए अलग-अलग वार्ड रहेगा। इसके साथ ही सेंटर में विशेषज्ञों के साथ दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।विशेषज्ञ इलाज के साथ शोध भी करेंगे, जिससे रोगियों को ठीक किया जा सके। केडीए सभागार में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि बैठक में ब्लैक फंगस के मामले में अधिकारियों से फीड बैक लिया गया। प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है।अस्पतालों में इसके रोगी आने लगे हैं। मल्टी स्पेशिएलटी का रोग होने की वजह से हर अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं हो पा रही है। इस वजह से हैलट में ब्लैक फंगस सेंटर बनाने के आदेश किए गए हैं। नगर में ब्लैक फंगस के रोगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खासतौर पर वे रोगी जिनके इलाज में स्टेरॉयड चली है और उनका ब्लड शुगर लेवल हाई है उनमें ब्लैक फंगस की दिक्कत बढ़ रही है।