Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कानपुर के हैलट में बनेगा यूपी का पहला ब्लैक फंगस सेंटर – योगी आदित्यनाथ

Seeing the danger of black fungus growing along the corona, Chief Minister Yogi Adityanath has ordered the state's first black fungus center to be built in Halat. There will be separate wards for both Black Fungus Kovid patient and Non Kovid patient. Along with this, medicines will also be available in the center with specialists. Experts will also do research along with treatment, so that patients can be cured. The Chief Minister spoke to the media after a review meeting at the KDA Auditorium. He said that in the meeting, feedback was taken from the officials in the case of black fungus. Black fungus has been declared an epidemic in the state. Its patients have started coming to hospitals. Due to multi-specialty disease, treatment is not being available in every hospital. Because of this, orders have been made to build a black fungus center in Halat. Black fungus patients in the city are constantly increasing. Especially those patients who are undergoing steroid treatment and have a high blood sugar level, the problem of black fungus is increasing.

कोरोना के साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैलट में प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस सेंटर बनाने का आदेश कर दिया है। ब्लैक फंगस के कोविड रोगी और नॉन कोविड रोगी दोनों के लिए अलग-अलग वार्ड रहेगा। इसके साथ ही सेंटर में विशेषज्ञों के साथ दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।विशेषज्ञ इलाज के साथ शोध भी करेंगे, जिससे रोगियों को ठीक किया जा सके। केडीए सभागार में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि बैठक में ब्लैक फंगस के मामले में अधिकारियों से फीड बैक लिया गया। प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है।अस्पतालों में इसके रोगी आने लगे हैं। मल्टी स्पेशिएलटी का रोग होने की वजह से हर अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं हो पा रही है। इस वजह से हैलट में ब्लैक फंगस सेंटर बनाने के आदेश किए गए हैं। नगर में ब्लैक फंगस के रोगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खासतौर पर वे रोगी जिनके इलाज में स्टेरॉयड चली है और उनका ब्लड शुगर लेवल हाई है उनमें ब्लैक फंगस की दिक्कत बढ़ रही है।

 

 

 

Exit mobile version