Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पानी पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी सड़क, मरम्मत के नाम पर खराब,खस्ताहाल

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला तहसील क्षेत्र के सिमलास ग्रांट में पेयजल निगम देहरादून के द्वारा ओवर हेड टैंक व पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया गया, परंतु सड़कों की स्थिति बिगाड़ दी।

पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया की पीडब्लूडी ऋषिकेश को सड़क रिपेयरिंग के एवज में लगभग चौबीस लाख रुपए चेक द्वारा दिया गया लेकिन पीडब्लूडी ने केवल गली मोहल्ले में ही रिपेयरिंग कार्य किया, मुख्य मार्ग में काम नहीं कराया गया। साथ ही पेयजल निगम उपभोक्ताओं के घरों पर खूंटा टोंटी लगाकर छोड़ दिया गया है।

पेयजल निगम व उत्तराखंड जल संस्थान की आपसी सहमति न होने पर उपभोक्ताओं का दो विभागों द्वारा पेयजल बिल वसूली भी की गई है जिसकी वजह से कई लोग ज्यादा भुगतान कर चुके है। ग्रामीणों की मांग है कि पीडब्लूडी के काम की जांच कराई जाए और अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही सभी पेयजल आपूर्ति के लिए उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन दिया जाए।

Exit mobile version