Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मौत पर हंगामा– डोईवाला सरकारी अस्पताल में लोगों ने जमकर किया हंगामा, अस्पताल पर परिजनों ने लगाया उपचार के दौरान मृत्यु का आरोप….

ज्योति यादव,डोईवाला। मंगलवार को सीएचसी डोईवाला से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को 108 एबुंलेन्स द्वारा समय 12.45 पर अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी उपचार के  दौराने  मृत्यु हो गई , मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। इस सूचना पर थाने से पुलिस बल सीएचसी डोईवाला भेजा गया,तो पाया गया कि मृतक नारायण नाथ पुत्र प्रकाश नाथ निवासी सपेरा बस्ती डोईवाला को 108 एम्बुलेंस के द्वारा लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास से सड़क किनारे पडे होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था मृतक शराब के नशे में था तथा मृतक के शरीर पर रगड़ के निशान थे, उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

मृतक के परिजनों द्वारा नारायण उपरोक्त के सड़क दुर्घटना में चोट आने तथा चिकित्सक द्वारा समय से सही इलाज न करने के आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, प्रा0पत्र पर जाँच प्रचलित है। उक्त सम्बन्ध में बाद जांच आवश्यक कार्यवाही की गई । तथा मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों एवं उपस्थित भीड़ को समझाया गया एवं मृतक का पंचायतनामा परिजन की उपस्थिति मे भरा गया है। नावक्त होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नियमानुसार 8 जनवरी को कराया जाएगा।

Exit mobile version