Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपीपीएससी : प्रवक्ता के 124 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन आज से शुरु

The process of recruitment has started on 124 posts of spokesperson in Rajkiya Ashram system inter colleges of the state. Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) released its short advertisement on Thursday. The process of online application will start from June 18 i.e. today. Along with this, a detailed advertisement will also be issued on the website of the commission today. In the detailed advertisement of recruitment, procedure to apply online, fee submission process, proforma of caste certificates, subjects and syllabus of preliminary and main examination, names of districts of examination centres, important instructions regarding reservation and age relaxation etc. Will be available To appear in the recruitment examination, the last date for depositing the examination fee in the bank through online mode has been fixed as July 15 and the last date for acceptance of online applications has been fixed as July 19. According to the secretary of the commission, to appear in this recruitment examination, the age of the candidate should be minimum 21 years and maximum 40 years as on July 1, 2021. That is, he should not be born before 2 July 1981 and not later than 1 July 2000. However, upper age relaxation will be provided to reserved category candidates of Uttar Pradesh, employees of Uttar Pradesh State Government and teachers / workers of Basic Education Council Schools and aided secondary schools of Uttar Pradesh government as per rules.

प्रदेश के राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 124 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बृहस्पतिवार को इसका संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जून यानी आज से शुरू होगी। इसके साथ ही आज आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा।भर्ती के विस्तृत विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे। भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई है।आयोग के सचिव के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में शमिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1981 से पूर्व और एक जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चहिए। लेकिन, उत्तर प्रदेश के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों/कार्मिकों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version