Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उपनल कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर, हड़ताल अवधि का मानदेय देने का आदेश जारी

Dehradun: For a long time, a good news is coming for the employees sitting on strike. Let us tell you that the order has been issued to give the honorarium of strike period to the subaltern employees. The order issued by the Principal Secretary stated that the Governor gave approval to pay the honorarium of the strike period made to the service providers sponsored by Uttarakhand Ex-Servicemen Welfare Corporation Ltd. on February 22 to April 17. Has been. Permission is granted with the condition that the strike period taken by the person making the strike is taken after converting their residuals into earned leave or after consulting the Department of Finance and Personnel on any other option, such as The decision will apply to the above sponsored service providers and individuals so that it does not recur in future.

देहरादून : लंबे समय से हड़ताल पर बैठे उपनल कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि उपनल कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का मानदेय देने का आदेश जारी कर दिया है । प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के माध्यम से प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों को दिनांक 22 फरवरी से 17 अप्रैल पर की गई हड़ताल अवधि का मानदेय का भुगतान संबंधित व्यक्ति को किए जाने की राज्यपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि हड़ताल करने वाले व्यक्ति द्वारा की गई हड़ताल अवधि को इनकी अवशेष अर्जित अवकाश में परिवर्तित करने अथवा अन्य किसी विकल्प पर परामर्श के विभाग यथा वित्त और कार्मिक विभाग का परामर्श प्राप्त करने के उपरांत तदनुसार के लिए गए निर्णय उक्त प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों और लागू होंगे ताकि भविष्य में पुनरावृति ना हो।

Exit mobile version