Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

स्कूलो की फीस को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला

In view of the circumstances arising out of the Corona epidemic, the Uttar Pradesh government has imposed a moratorium on the fee hike for all the schools of all boards operating in the state for the academic session 2021-22. Giving this information, Deputy Chief Minister and Secondary Education Minister Dr. Dinesh Sharma said that many families have been financially affected due to Kovid. Schools are physically closed, but online reading is in progress. In view of all these circumstances, the government has taken such a balanced decision so that the general public does not have to bear the extra burden as well as to ensure regular pay to teachers and non-teaching staff working in the school. The Deputy Chief Minister said that the schools will be able to collect the fee in the academic session 2021-22 as per the same fee structure as was done in the previous year, which was implemented in the year 2019-20. If a school has charged fees according to the increased fee structure, this increased fee will be adjusted in the fees for the following months. He has said that no transportation fee will be charged during the period of school closure. Apart from this, if any student or guardian is facing any problem in depositing advance fee of three months, then on their request, monthly fee should be charged from them. In this case they have three

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22  के लिए शुल्क वृद्धि पर रोक लगा दी है। यह जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कोविड के चलते कई परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं।विद्यालय भौतिक रूप से बन्द हैं पर आनलाइन पठन पाठन कार्य जारी है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने एक ऐसा संतुलित निर्णय किया है जिससे कि आम जनमानस पर अतिरिक्त भार न पड़े साथ ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों को नियमित  वेतन देना सुनिश्चित किया जा सके।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पिछले वर्ष की भांति उसी शुल्क संरचना के हिसाब से शुल्क ले सकेंगे जो वर्ष 2019-20 में लागू की गई थी। अगर किसी स्कूल ने बढ़ी हुई शुल्क संरचना के हिसाब से फीस ले ली है तो इस बढ़ी हुई फीस को आगे के महीनों की फीस में समायोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा है कि विद्यालय बन्द रहने की अवधि में परिवहन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी छात्र अथवा अभिभावक को तीन माह का अग्रिम शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उनके अनुरोध पर उनसे मासिक शुल्क ही लिया जाए। इस स्थिति में उन्हें तीन

Exit mobile version