कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर जमा हुए यूपी के किसान
दिल्ली/गाजियाबाद। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान दिल्ली बॉर्डर यानी यूपी गेट पर शनिवार रातभर डटे रहे। वहीं, सैकड़ों पुलिस व फोर्स से जवान भी यूपी गेट पर रविवार को भी जमा हैं। रविवार सुबह होते ही यूपी गेट पर जय जवान जय किसान के नारे की आवाज गूंजने लगी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिल्ली की सीमा पर डटे जवानों और पुलिसकर्मियों को चाय वितरित की। वहीं किसानों के साथ चाय पर चर्चा भी हुई कि विभिन्न इलाकों से रविवार को किसान यूपी गेट पर पहुंच रहे हैं। उनके पहुंचने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे आंदोलन कर रहे किसानों ने यूपी पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे फ्लाइओवर के नीचे रात गुजारी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी यहीं पर किसानों के साथ रात गुजारी। सुबह होते ही दोबारा किसान जय जवान जय किसान का नारे लगाने लगे। किसान आनंदोलन के चलते यूपी गेट पर दिल्ली व गाजियाबाद पुलिस के साथ फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं। फ्लाइओवर के नीचे से दिल्ली जाने वाली लेन को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। बैरिकेडिंग के साथ पुलिस व फोर्स के जवान तैनात हैं। रविवार सुबह आठ बजे किसानों के चाय बनी तो राकेश टिकैत चाल लेकर बार्डर पर तैनात जवानों के पास पहुंचे। उन्होंने पुलिस व फोर्स के जवानों को चाय पिलाई। यूपी गेट पर किसानों ने भोजन बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।