Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

UP Election Voting Percentage 2022: सबसे ज्यादा कैराना व सबसे कम साहिबाबाद में पड़े वोट, जानें- सभी 58 सीटों का मत प्रतिशत

UP Election Voting Percentage 2022: Maximum votes cast in Kairana and least in Sahibabad, know- vote percentage of all 58 seats

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान गुरुवार 10 फरवरी को शाम छह बजे पूरा हो गया। सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व ब्रज क्षेत्र के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इस दौरान मतदाताओं का खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। पहले चरण में कुल 623 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई, जिसमें 73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। आइये जानते हैं किस जिले में कितने प्रतिशत मतदान हुआ…

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में कुल 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर कुल 63.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव से इस बार करीब 3.3 प्रतिशत मतदान कम हुआ। सर्वाधिक 69.42 प्रतिशत मतदान शामली जिले में हुआ। छिटपुट शिकायतों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 11 में से नौ जिले शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, अलीगढ़, आगरा व मथुरा फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। यहां 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। सबसे कम 54.77 प्रतिशत मतदान गाजियाबाद व 56.73 प्रतिशत गौतम बुद्ध नगर में हुआ। मतदाताओं ने 73 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है। इनमें 111 प्रत्याशी अनुसूचित जाति के हैं। 151 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि हैं।

किस जिले में कितने प्रतिशत पड़े वोट : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के 11 जिलों में गुरुवार को कुल 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा शामली जिले में लोगों ने वोटिंग की है। वहां सभी तीन विधानसभा सीटों पर कुल 69.42 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं सबसे कम गाजियाबाद में 54.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर जिले में 65.34 प्रतिशत, मेरठ में 60.91, बागपत में 61.35, हापुड़ में 60.50, गौतमबुद्धनगर में 56.73, बुलंदशहर में 60.50, अलीगढ़ में 60.49, मथुरा में 63.28 तथा आगरा में 60.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

धीरे-धीरे बढ़ता गया मत प्रतिशत : चुनाव आयोग ने भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। शुरुआत के दो घंटे में करीब आठ प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद मतदान में तेजी आई और दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चला। कई जिलों के पोलिंग बूथों पर लंबी कतार लगी होने के कारण मतदान छह बजे के बाद तक चलता रहा। विधान सभा वार सर्वाधिक 75.12 प्रतिशत मतदान कैराना में हुआ है। साहिबाबाद में सबसे कम 45 प्रतिशत ही वोट पड़े।

पोस्टल बैलट से 43420 मतदाताओं ने दिया वोट : पहले चरण में 43420 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल चार श्रेणियों 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांगजन, अनिवार्य सेवाएं एवं मतदान कर्मियों के कुल 58924 मतदाताओं को पोस्टल बैलट दिए गए थे। इनमें से 43420 मतदाताओं ने ही अपने वोट दिए। इसके अलावा 79922 सेवा मतदाताओं को भी इलेक्ट्रानिक माध्यम से पोस्टल बैलट भेज दिया गया है।

11628 मतदेय स्थलों की हुई वेबकास्टिंग : पहले चरण में 11628 मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की गई। इन पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी व भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर से नजर रखी गई।

दो प्रतिशत बदली गईं ईवीएम : चुनाव में करीब दो प्रतिशत ईवीएम में खराबी आई। सुबह माकड्रिल के समय 1.39 प्रतिशत बैलट यूनिट, 0.98 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व 1.44 प्रतिशत वीवीपैट खराबी आने के कारण बदली गई। इसके बाद मतदान के दौरान 0.62 प्रतिशत बैलट व इतनी ही कंट्रोल यूनिट बदली गईं। इसी प्रकार वीवीपैट भी 1.44 प्रतिशत बदली गई।

शामली जिले का मतदान प्रतिशत

मुजफ्फरनगर जिले का मतदान प्रतिशत

मेरठ जिले का मतदान प्रतिशत

बागपत जिले का मतदान प्रतिशत

गाजियाबाद जिले का मतदान प्रतिशत

हापुड़ जिले का मतदान प्रतिशत

गौतमबुद्धनगर जिले का मतदान प्रतिशत

बुलंदशहर जिले का मतदान प्रतिशत

अलीगढ़ जिले का मतदान प्रतिशत

मथुरा जिले का मतदान प्रतिशत

आगरा जिले का मतदान प्रतिशत

Exit mobile version