उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

अनलॉक- 5 में पहाड़ो पर शुरू हुआ बसों का संचालन, देखें लिस्ट

संवाददाता(देहरादून): अनलॉक-5 के बाद उत्तराखंड में वाहनों का संचालन भी पटरी पर लौट आया है। सड़कों पर वाहनों की भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ हो रही है। वहीं अब धीरे धीरे बसों का संचालन भी शुरु हो गया है। बीते दिन जयपुर के लिए बसों का संचालन शुरु किया गया। उससे पहले दिल्ली यूपी के लिए। वहीं अब पहाड़ों के बंद रूटों पर भी बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है।
आपको बता दें कि इसको लेकर टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स एसोसिएशन कार्यालय भवन में टीजीएमओयू, यातायात एवं पर्यटन सहकारी संघ, लोकल रोटेशन व्यवस्था समिति की संयुक्त बैठक में चर्चा की गई।

ऋषिकेश से श्रीनगर गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर आदि रूट पर जाने वाले वाहन वाया गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से जाएंगे। ऑलवेदर रोड कार्य के चलते बदरीनाथ हाईवे 10 अक्तूबर तक बंद है। बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी के पास आलवेदर बाधित है। श्रीनगर गढ़वाल रूट पर जाने वाली सवारियों को गंगोत्री हाईवे से करीब 38 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ेगा। साथ ही 50 से 60 रुपये अतिरिक्त किराया भी देना होगा। ऋषिकेश से श्रीनगर गढ़वाल जाने वाली बसें चंबा से गडोलिया, पौखाल से मलेथा होते हुए जाएंगी।सभी की सम्मति से ये फैसला लिया गया है।
टीजीएमओयू के मुताबिक आज से इन बस सेवाओं का होगा संचालन:

सुबह 4:10 बजे घनसाली-भट्टगांव,

सुबह 5:15 बजे उत्तरकाशी-गंगोत्री,

सुबह 6:00 बजे मुखेम,

सुबह 6:30 बजे घनसाली-मंदार,

सुबह 6:45 बजे देवप्रयाग-बौराड़ी,

सुबह 7:30 बजे बौराड़ी-देवप्रयाग-पौड़ीखाल,

सुबह 8:00 बजे उत्तरकाशी,

सुबह 8:30 बजे घनसाली-टल्ला,

सुबह 9:30 बजे घनसाली-बुढ़ाकेदार वाया नई टिहरी,

सुबह 10:00 बजे उत्तरकाशी,

सुबह 10:15 बजे ऋषिकेश-पौड़ी गढ़वाल,

सुबह 10:40 बजे घनसाली-श्रीनगर गढ़वाल,

सुबह 11:30 बजे बौराड़ी-श्रीनगर-विनकखाल,

दोपहर 12:00 बजे घनसाली,

दोपहर 12:30 बजे उत्तरकाशी,

दोपहर 1 बजे घनसाली,

दोपहर 1:30 बजे श्रीनगर-उत्तरकाशी,

दोपहर 3 बजे घनसाली-भट्टगांव आदि रूटों पर बसें चलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0