ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला मे सरकार की इंटिग्रेटेड टाउनशिप योजना का विरोध करते हुए संयुक्त किसान मोर्चे नें डोईवाला तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार क़ो भेजा ज्ञापन।
केंद्र व राज्य सरकार की विकास की जगह विनाश की योजना इंटिग्रेटेड टाउनशिप का गत 20 दिनों से लगातार डोईवाला क्षेत्र मे किसानो व मजदूरों का प्रदर्शन चल रहा है लेकिन सरकार किसानों क़ो भ्रमित कर तरह तरह के बयान दें रही है।
जिससे क्षेत्र का किसान आक्रोषित है। आज भी संयुक्त किसान मोर्चे नें कॉरपोरेट भारत छोड़ो नारों के साथ डोईवाला तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री क़ो ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शनकारियों क़ो सम्बोधित करते हुए मोर्चे के नेता व किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह नें कहा की ज़ब से डोईवाला मे सोशल व प्रिंट मिडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सरकार की डोईवाला क्षेत्र मे इंटिग्रेटेड टाउनशिप की योजना प्रस्तावित है और सरकार किसानो से उसकी उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण कर कोरपोरेट के हवाले करके इस पर कंकरीट का पहाड़ खड़ा करना चाहती है और जो सैकड़ो वर्षो से यहाँ रहते है उनको उजाड़ने की तैयारी कर चुकी है तब से घबराये क्षेत्र के किसान, मजदूर और व्यापारी दहशत मे है तथा सरकार के खिलाफ आंदोलित है।
जिसके चलते राज्य सरकार बैकफुट पर आकर कई तरह के भर्मित बयान दें रही है लेकिन ऐसी किसी भी योजना जिसमे भूमि अधिग्रहण न किया जाये उसकी लिखित गारंटी देने क़ो तैयार नहीं है।
मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह नें कहा की यदि सरकार वास्तव मे किसानो व जनता की हितैसी है तो वह अगर मगर की बातें छोड़कर टाउनशिप योजना नहीं लायी जाएगी उस पर एक श्वेत पत्र जारी करें ताकि किसान व आम जनता उस पर विश्वास कर सके।
प्रदर्शनकारियो क़ो किसान सभा मंडल सचिव याक़ूब अली, किसान नेता हरकमल सिंह,एडवोकेट मनोहर सैनी, शाकिर हुसैन,सरजीत सिंह, अनूप कुमार पाल, बिन्दा,आदि नें भी सम्बोधित किया। इसके अलावा जगजीत सिंह,नरेंद्र सिंह, किशन सिंह, अमरीक सिंह, जरनेल सिंह,करमजीत,अवतार सिंह, सिंगाराम, रणजीत सिंह,जय सिंह, गुरदीप, गुरमीत सिंह,खालिद, जगीर सिंह, आदि सैकड़ों किसान प्रदर्शन मे शामिल हुए।