Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला में गन्ने के रेट की घोषणा की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन

United Kisan Morcha demonstrated in Doiwala demanding the announcement of sugarcane rate

ज्योति यादव डोईवाला: आज डोईवाला के किसान संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले सुबह 11 बजे तहसील मुख्यालय पहुंचे और राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । और किसानों को लाभकारी मूल्य 450 रुपये प्रति कुन्तल गन्ने के रेट से घोषणा करने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा । प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने किसानों की तरफ से आंख मूंद रखी है । गन्ने का वर्तमान सत्र शुरू हो चुका परन्तु अभी तक राज्य सरकार ने गन्ने के रेट की घोषणा नही की जो किसानों के साथ कुठाराघात है । डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह ने कहा कि पांच वर्षों से राज्य सरकार ने गन्ने के रेट में कोई बढ़ोतरी नही की जबकि इन पांच वर्षों में बढ़ती मेंहगाई को देखते हुए गन्ने की फसल के लागत मूल्य में काफी वृद्धि हुई जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार को 450 रुपये कुन्तल की दर से गन्ने के रेट की घोषणा करनी चाहिए । प्रदर्शन का संचालन याक़ूब अली ने किया तथा सुरेन्द्र सिंह खालसा,मोहित उनियाल, बलबीर सिंह, उमेद बोरा ने भी प्रदर्शन को सम्बोधित किया । प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूरण सिंह, अनूप पाल सरजीत सिंह, जगजीत सिंह, शमशाद अली, साधू राम, क्रेशन सिंह ,अब्दुल हमीद, हरबिंदर सिंह, नवाबुदिन, कुतबुद्दीन, कृष्ण कुमार,शुभम कुमार,आदि काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

Exit mobile version