देहरादून : उत्तराखंड में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। साइबर ठग नए नए तरीकों से उत्तराखंड की भोली भाली जनता को ठगी का शिकार बना रहे हैं। चाहे वो बैंक खाते से पैसे ठगने हो या ऑनलाइन वेबसाइट पर सामान खरीदने बेचने के नाम पर की गई ठगी हो, अब तक कई इसके शिकार बन चुके हैं।
ताजा मामला देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र का है जहां साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में थाना बसन्त बिहार जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ हुई शिकायत की दर्ज करायी। उसने पुलिस को बताया कि उनके बीते दिनों ओएलएक्स (OLX) पर अपनी बाइक KTM बेचने का विज्ञापन डाला था जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर बाइक खरीदने की बात कहकर गूगल पे के माध्यम से भुगतान करने के नाम पर गूगल पे पर लिंक भेजकर धोखाधडी से खाते से रुपये 72000 ऑनलाईन धोखाधडी की गयी। कहा कि इस पर साईबर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया है औऱ मामले की जांच शुरु कर दी गई है।