Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह पहुंचे डोईवाला के लाल तप्पड़ बीआरओ हेडक्वार्टर में।

ज्योति यादव,डोईवाला। शिवालिक मुख्य अभियंता परियोजना मुख्यालय में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की अध्यक्षता में अपर महानिदेशक सीमा सड़क (उ. प.) के कार्यक्षेत्र की परियोजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों के निष्पादन की समीक्षा की गई।

लालतप्पड़ में हुई समीक्षा बैठक का संचालन हरेन्द्र कुमार अपर महानिदेशक सीमा सड़क, मुख्य अभियंता शिवालिक और हीरक परियोजना ने व्यक्तिगगत रूप में तथा मुख्य अभियंता बीकन, संपर्क, विजयक, हिमांक, दीपक परियोजना ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। साथ ही मुख्य अभियंता राहुल गुप्ता, डी के शर्मा क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून व वरूण अग्रवाल क्षेत्रीय कार्यालय शिमला ने भी भाग लिया।

बैठक में भारत सरकार सड़क परिवहन राजमार्ग के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य में चल रहे चारधाम परियोजना एवं अन्य कार्यों पर सकारात्मक टिप्पणी के साथ प्रारम्भ हुई। अपर महानिदेशक सीमा सड़क ने महत्वपूर्ण कार्यों की स्थिति का की समीक्षा और कार्य निष्पादन में हो रही देरी का सुचारू समाधान का मूल्यांकन किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री सिंह ने बचे हुए कार्यों की प्रगति एवं अतिशीघ्र निष्पादन नई तकनिकीयों जैसे कि स्टील फाइबर पुल आदि के साथ पूर्ण करने की सलाह दी। साथ ही सभी शेष कार्यों तथा चल रहे कार्यों को तेजी से कार्यों का अतिशीघ्र निष्पादन करते हुए देश के उत्तरी सीमा क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने में मददगार सिद्ध होगा।                          जनरल वीके सिंह

Exit mobile version