Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आएंगे उत्‍तराखंड, आपदा से नुकसान की करेंगे समीक्षा

Union Home Minister Amit Shah will come to Uttarakhand today, will review the damage caused by the disaster

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार शाम उत्तराखंड आएंगे। वह उत्‍तराखंड में बारिश से आई आपद की समीक्षा बैठक करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। वह कल उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

उत्‍तराखंड में आफत की बारिश से कुमाऊं मंडल में तबाही मची। इस आपदा में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्‍यादा 29 लोग नैनीताल जनपद से हैं। बारिश से काली, गोरी, सरयू, गोमती, शारदा, कोसी और गौला नदियां उफान पर हैं। कुमाऊं में छह हाईवे समेत 92 स्‍टेट हाईवे बंद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी

केंद्र सरकार उत्तराखंड में आई आपदा पर निरंतर नजर बनाए हुए है। बीते रोज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को फोन कर राज्य में आपदा से हुई क्षति की जानकारी ली।

Exit mobile version