Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत परवादून कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछे पुलवामा घटना से संबंधित ज्वलंत प्रश्न ।

ज्योति यादव,डोईवाला। परवादून कांग्रेस द्वारा चिट्ठी कार्यक्रम के तहत पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री से पुलवामा घटना से सम्बंधित सवाल पूछे गए। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता एकत्र हुए और पीएम को चिट्ठी भेजकर सवालों के जवाब मांगे।

पूरे प्रदेश में हर दिन राज्य व देश से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जा रहा है। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया की जिस पुलवामा की घटना का जवाब आज तक नही मिला उसके विषय मे पोस्टकार्ड लिखकर सवाल पूछे गए।

चिट्ठी में पूछा गया कि 14 फ़रवरी 2019 को, पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों के साथ साथ देश जानना चाहता है कि सीआरपीएफ को सड़क मार्ग से जाने को मजबूर क्यों किया, 300 किलो आरडीएक्स से भरी कार इस संवेदनशील क्षेत्र में कैसे पहुंची, राज्यपाल को चुप रहने के निर्देश क्यों दिए गये ये कुछ ज्वलंत प्रश्न पूछे।

पोस्टकार्ड भेजने वालो में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उमेद बोरा, जितेंद्र कुमार, रमेश बिष्ट, सावन राठौर, तेजपाल मोंटी सैनी अदि शामिल थे।

Exit mobile version