देहरादून: राजधानी देहरादून पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है आपको बताते चलें कि हाल ही में आईएसबीटी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बैंक से निकलते समय एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए कि लूट की गई थी जिसमें साथ लाख रूपये पुलिस को मौके से प्राप्त हुए थे और 3 लाख रूपये लेकर आरोपी फरार हो गया था इस लूट का खुलासा करते हुए एसएसपी व डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि एक लूट आईएसबीटी क्षेत्र में हुई थी जिसमें की बैंक से एक व्यक्ति पैसे निकालकर ला रहा था जिसकी आंखों में मिर्ची डालकर अभियुक्त द्वारा लूट की गई थी जिसमें की 10लाख रुपए थे ₹7लाख मौके से बरामद हो गए थे और तीन लाख रुपए लेकर अभियुक्त फरार हो गया था जिसको हमने दिल्ली से गिरफ्तार किया है जिसमें हमारी सीसीटीवी की मदद से वह मुखबिर की मदद से जानकारी मिली थी कि इसकी लोकेशन दिल्ली में आ रही है जहां पर हमारे द्वारा अपनी टीम को भेजा गया और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया उससे जब पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाया जाता है और सट्टे के लिए 40 लाख के लगभग रकम हार चुका है और 40लाख रुपए कर्जा लेकर आईपीएल में लगाए हैं अभीयुक्त द्वारा बताया गया कि देहरादून में किसी व्यक्ति को आर्मी में भर्ती कराने के लिए लाया था और उससे भी ₹7लाख लिए थे और वह ₹7लाख भी आईपीएल में ही हरा दिए अंत में यह व्यक्ति बैंक में पैसे निकालने के लिए गया था लेकिन इसने वहां किसी व्यक्ति को पैसे निकालते हुए देखा अचानक इसने लूट की योजना बनाई और बाहर दुकान से मिर्ची खरीदी और जब वह व्यक्ति पैसे लेकर बहार निकला तो उसके द्वारा उसकी आंखों में मिर्ची फेंक दी गई और उसके पैसों का बैग छीनकर भागा हमारी टीम ने अच्छा काम किया है और यहां पर जिस होटल में ठहरा था उस होटल तक भी हम पहुंचे उस होटल से हमने जानकारी प्राप्त की वही अभीयुक्त द्वारा बताया गया कि वह बरेली में एक सिपाही के पद पर तैनात है साथ ही उन्होंने उत्तराखंड व देहरादून के नागरिकों से अपील भी की है कि कोई भी इस तरीके से सट्टे में पैसा ना लगाएं क्योंकि सट्टे में पैसे हारने के बाद आदमी कर्ज में पड़ता है और कर्ज को चुकाने के लिए इस तरह के क्राइम करने के लिए मोटिवेट होता है इसलिए किसी भी तरह का अपराध ना करें|
Related Articles
बरसाती खाले में कचरा व एक्सपायरी आइसक्रीम फेंखने से ग्रामीणों में रोष, नगर पालिका ने स्वामी एवं फर्म पर लगाया जुर्माना….
September 9, 2024
ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने एसडीएम कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अफरोज इकबाल….!
January 16, 2023