Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

“मिशन हौसला” के तहत प्रदेश पुलिस ने बिमार वृद्ध व्यक्ति को पहुचाया अस्पताल

Dehradun - During the current Kovid curfew in the district, the mission of the state police in the battle of Corona is constantly seen helping people. Let me tell you that under the Mission Honsala campaign today, Bhagwat Singh of Bijnore, who is 58 years old, was suffering from illness for a long time by Rajpur police station. At the same time, when the Rajpur Police came to know about this, the police reached the spot and saw that the said old person is very sick who needs immediate treatment by the police personnel wearing a PPE kit in view of the corona infected and taking necessary precautions in the auto ambulance. With the help of the Kovid test report on getting the antigen of the elderly person admitted to the Vivekananda Hospital, the negative eye came and the person was treated and given the related medicines, the condition of which is now fine. It is worth mentioning that the mission encouragement of the police was praised by the said person and the local people and thanked the police.

देहरादून – जनपद में वर्तमान में जारी कोविड कर्फ्यू  के दौरान कोरोना की जंग में प्रदेश पुलिस का मिशन हौसला लगातार लोगो की मदद करत नजर आ रहा है ।  आपको बता दें, कि मिशन हौंसला अभियान के तहत आज थाना राजपुर पुलिस द्वारा बिजनौर के भगवत सिंह जिनकी उम्र 58 वर्ष है  वह काफी दिनों से बीमारी से जूझ रहा थे  । वहीं राजपुर पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस तो मौके पर पहुंची ने देखा कि उक्त वृद्ध व्यक्ति काफी बीमार है जिसे तत्काल उपचार की आवश्यकता है पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमित के दृष्टिगत पीपीई किट पहनकर व आवश्यक सावधानी बरतते हुए व्यक्ति को ऑटो एंबुलेंस की सहायता से विवेकानंद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया वृद्ध व्यक्ति का एंटीजन कराए जाने पर कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई तथा व्यक्ति का उपचार करवाकर संबंधित दवाइयां दी गई,जिसकी स्थिति अब ठीक है । गौरतलब है कि उक्त  व्यक्ति व  स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के मिशन हौसला की प्रशंसा की गई एवं पुलिस का धन्यवाद किया गया ।

 

Exit mobile version