Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जल जीवन मिशन के तहत, बनी दुधली पेयजल योजना का अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण।लाभार्थी ग्रामीणों से अधिकारियों ने लिए फिडबेक।

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम दुधली में जल जीवन मिशन के तहत बनी योजना का स्थलीय निरीक्षण करने आज भारत सरकार की एडिशनल डिप्टी नियंत्रक जनरल संध्या शुक्ला, प्रमिंदर यादव आईएएएस और नीतीश झा सचिव पेयजल एवं स्वच्छता अभियान उत्तराखंड सरकार ने स्थलीय निरीक्षण किया और लाभार्थी ग्रामीणों से अधिकारियों ने फिडबैक भी लिया।

पीने के पानी की ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याएं ना हो और मात्र 1 रुपए में गांव के ग्रामीणों को पेयजल कनेक्शन देने के केंद्र की मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने पर दुधली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संध्या शुक्ला(आईएएएस अधिकारी भारत सरकार)

 

कार्यक्रम में भारत सरकार के अधिकारियों ने उत्तराखंड के जल जीवन मिशन और स्वच्छता अभियान मिशन के सचिव नितेश कुमार झा के साथ दुधली में गांव के लाभांतित् परिवारों से संवाद किया और योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। पेयजल की गुणवत्ता के साथ ही पानी की सप्लाई और गांव में स्वच्छता अभियान मिशन पर जल संस्थान देहरादून के अधिशासी अभियंता नमित रमोला ने दुधली पेयजल योजना पर प्रजेंटेशन दिया तो वही लाभार्थी ग्रामीणों ने बताया कि जब से जल जीवन मिशन की योजना के तहत हर घर नल हर घर जल की योजना से जोड़ा गया है तब से हमारे घर और गांव में भरपूर मात्रा में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध है।                                      इस मौके पर कार्यक्रम में मंजू जोशी,दुर्गेश जोशी,राधिका जोशी,प्रेमा पांडे,सोनू जोशी,प्रधान नागल ज्वालापुर, सुमन ज्याला,नेहा सिंह,प्रधान नागल बुलंदा वाला,मिंशा सिन्हा,एक्शन जल निगम देहरादून,नमित रमोला,एक्शन जल संस्थान,Ae जल संस्थान,ज्योति कोटनाला,JE विनोद असवाल जल संस्थान डोईवाला आदि कई लोग वह क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

नितेश कुमार झा (सचिव/ जल जीवन मिशन/स्वच्छता अभियान मिशन)

Exit mobile version