ज्योति यादव, डोईवाला। परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल व कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा डोईवाला ब्लॉक के नागल ज्वालापुर,बडोवाला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया व आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत पोस्टकार्ड लिखकर सरकार से अच्छे दिन व महंगाई से सम्बंधित सवाल पूछे गए ।
प्रधानमंत्री से सवाल पूछा गया कि 2013 में जो पहले 410 का
रसोई गैस सलेंडर मिलता था अब 1100 रूपये से अधिक का हो गया है । पेट्रोल पहले 66 रूपये लीटर था जो अब 97 रूपये लीटर मिल रहा है । डीजल पहले 52 रूपये लीटर था, अब 90 रूपये लीटर हो गया है ।
इसी प्रकार, आटा 210 रूपये का 10 किलो आता था,आज 440 रूपये का हो गया है, सरसों का तेल पहले 52
रूपये का मिलता था जो अब 150 रूपये से ज्यादा का मिल रहा है । पहले अरहर दाल 80 रूपये किलो मिलती थी और अब 170 रूपये किलो हो गई है ।
इसी प्रकार दधू, घी, नमक आदि रोजमर्रा की चीजों के दामों में भी बेहताशा वृद्धि हुई है । ऐसी कोई चीज नहीं है जिसके दामों में वृद्धि न हुई हो । कृपया कुछ तो कीजिये ?
कार्यक्रम में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,
डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,शंकर सिंह कनियाल,डोईवाल किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व प्रधान उमेद बोरा,शिक्षाविद जितेंद्र कुमार,अनिल कोठियाल,
हीरालाल,सुरेन्द्र,,सुरेश,कुशाल,सुंदर,सतीश,हुकम,सुनील,विनय,निशा देवी,गीता देवी,रूबी,प्रीति आदि उपस्थित थे ।