Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी दिल्ली में इस्राइल दूतावास के पास मिली लावारिस कार, फिर हुआ ये

Terrorists who carried out the low-intensity bombings near the Israel Embassy on January 29 are yet to be traced that security agencies were shocked by the discovery of an unclaimed car near the embassy on Tuesday. Teams of anti-bomb squad, including senior police officers of New Delhi district, reached the spot. However, no suspicious items have been recovered from the car. Tughlaq Road police station of New Delhi district has started investigation after recovering the car. The car owner was not traced till late Tuesday night. A senior New Delhi district official said a silver-coloured Wagon R car was parked in an abandoned condition for two days on the side of the Vidyut Bhawan near the Israel Embassy. The officials of the Israel Embassy gave this information to the policemen posted in the PCR present at around 10 am on Tuesday. The policemen posted in PCR informed the control room at number 100. As soon as the information was received, senior officers of several units including New Delhi district reached the spot. The bomb disposal squad searched the car for several hours. An official said that no explosives etc. suspicious items were found from the car.

इस्राइल दूतावास के पास 29 जनवरी को हुए कम तीव्रता वाले बम धमाके करने वाले दहशतगर्दों के अभी सुराग हाथ ही भी नहीं लगे है कि मंगलवार दूतावास के पास एक लावारिस कार मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए।

नई दिल्ली जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी समेत बम विरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गई। हालांकि कार से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने कार को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार देर रात तक कार मालिक का पता नहीं लगा था।

नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस्राइल दूतावास के पास विद्युत भवन की तरफ एक सिलवर रंग की वैगन आर कार दो दिन से लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। इस्राइल दूतावास के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह करीब दस बजे इसकी जानकारी वहां मौजूद पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों को दी। पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही नई दिल्ली जिले समेत कई यूनिट के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने कई घंटे तक कार की तलाश ली। एक अधिकारी ने बताया कि कार से कोई विस्फोटक आदि संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

 

Exit mobile version