Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उक्रांद ने लोकायुक्त आंदोलन के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन 

Ukrand protested in support of Lokayukta movement

ज्योति यादव डोईवाला : उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने लोकायुक्त आंदोलन के समर्थन में आज लोकायुक्त कार्यालय पर जाकर आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया।

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने लोकायुक्त गठन की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे परमानंद बलोदी और सुमन बडोनी के साथ धरना स्थल पर जाकर लोकायुक्त के समर्थन में नारेबाजी की और धरना दिया।

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि 100 दिन मे लोकायुक्त के गठन का वादा करके सरकार बनाने वाली भाजपा राज्य में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, लेकिन अभी तक लोकायुक्त का गठन नहीं हो पाया है।

लोकायुक्त बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे परमानंद बलोदी ने बताया कि आज लोकायुक्त बनाने में सरकार की नाकामी के खिलाफ सरकार के 70 विधायकों के नाम पर पिंडदान किया गया।

लोकायुक्त आंदोलनकारी सुमन बडोनी ने बताया कि यदि सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो कल से आंदोलनकारी अपने सर पर कफन बांध कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री सहित तमाम विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इसीलिए कार्यवाही से बचने के लिए सरकार लोकायुक्त का गठन नहीं करना चाहती।

उत्तराखंड क्रांति दल के परवादून जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि लोकायुक्त आंदोलन को उत्तराखंड क्रांति दल का पूरा समर्थन है और इस आंदोलन को अब और तेज किया जाएगा।

उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से समर्थन देने वालों में यूकेडी नेता प्रमोद डोभाल तथा सीमा रावत,  कल्पना पवार, शशांक मिश्र आदि शामिल थे।

Exit mobile version