Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Ukraine Crisis : भारत के लिए उड़ान भरते ही खुशी से छलके आंसू, उत्तराखंड के ललित ने शेयर कि फोटो…

Ukraine Crisis

Ukraine Crisis

Ukraine Crisis : यूक्रेन में फंसे भारत के करीब 230 छात्रों का दल रोमानिया से भारत अपने स्वदेश लौटने के लिए रवाना हो गया है। रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एयरपोर्ट से छात्रों के दल को लेकर फ्लाइट ने उड़ान भर दी है। इस दौरान छात्र-छात्राओं के आंखों से खुशी के आंसू छलक गए।

Ukraine Crisis : छात्रों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया

छात्रों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। बृस्पतिवार को यूक्रेन के खारकीव, कीव, इवानो फ्रांकविस्ट आदि शहरों में रूस की तरफ से बम धमाके करने के बाद वहां फंसे छात्र छात्राओं को शुक्रवार की रात यूक्रेन से रोमानिया सीमा पर सुरक्षित लाया गया था। इनमें उत्तराखंड के जसपुर का छात्र ललित चौहान भी रोमानिया आकर यहां बने रिफ्यूजी कैम्प में अपने पांच मित्रों के साथ ठहरा था।

Ukraine Crisis : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की फोन पर बात

शनिवार को कैम्प में रहने के बाद रविवार की सुबह आठ बजे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एयरपोर्ट से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुई। ललित ने बताया कि फ्लाइट में कुल 230 छात्र हैं। इनमे उतराखंड के छह-सात छात्र हैं। अन्य राजस्थान व उत्तर प्रदेश के हैं। ललित ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके मित्र अजय सिंह से फ़ोन के जरिए बात कर हाल जाना।

Ukraine Crisis : 40 मिनट में भारत के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी

फ्लाइट पांच घंटे 40 मिनट में भारत के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। यहां से फिर राजस्थान के छात्र छात्राओं को उनके राज्य में छोड़ने जाएगी। सरकार का आभार जताते हुए ललित ने बताया कि खारकीव के हालात बहुत खराब हैं। हम चाहते हैं कि सरकार वहां फंसे भारतीयों को भी स्वदेश लेकर आए। छात्रों ने भारत लौटने पर खुशी जाहिर की है।

Exit mobile version