Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

UKD’s Strong Performance : डॉ निधि उनियाल मामले को लेकर यूकेडी का जोरदार प्रदर्शन

UKD's Strong Performance

UKD's Strong Performance

UKD’s Strong Performance : इन दिनों डॉ निधि उनियाल का मामला राजीनीति में भी गरमा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ निधि उनियाल के तबादले को रोकते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं लेकिन दूसरी तरफ स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे पर सख्त करवाई कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की जा रही है।

 

UKD’s Strong Performance : सिस्टम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया

शनिवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे का पुतला फूंका और साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि डॉ निधि उनियाल व स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे के बीच हुए घटनाक्रम के बाद सरकार असहज दिखाई दे रही है तो इस पर विपक्ष ने भी सिस्टम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version