Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

“भू कानून” को लेकर यूकेडी का बड़ा प्रदर्शन, फूंका पुतला

Uttarakhand Kranti Dal today burnt an effigy of former Chief Minister Trivendra Singh Rawat in Doiwala demanding a strong land law. On this occasion, hundreds of workers of Uttarakhand Kranti Dal raised slogans and expressed their anger against the BJP government for the abolition of land law. Shiv Prasad Semwal, the central media in-charge of Uttarakhand Kranti Dal, said in his address that the people gave a thumping majority to the BJP but the government has handed over the farmers to the land mafia by abolishing the land law and consolidation department. Accusing the then Chief Minister Trivendra Singh Rawat of giving protection to the land mafia, he said that indiscriminately the lands of villagers have been sold to outsiders at places like Ledri, Suryadhar, Sindhwal village of Doiwala. District President of Uttarakhand Kranti Dal, Kendra Pal Singh Topwal said that till the strong land law is not implemented, this movement will continue. District President of Mahila Morcha Sulochana Ishtwal said that the MLA of Doiwala and the then CM Trivendra Rawat has abolished the land law, so this movement will be spread all over Uttarakhand from his assembly. City President of Yuva Morcha, Ankit Ghildiyal, in his address said that in the next phase, demonstrations will be held in support of the land law at all the district headquarters of Uttarakhand.

रिपोर्ट ज्योति यादव

डोईवाला – उत्तराखंड क्रांति दल ने आज डोईवाला में सशक्त भू कानून बनाए जाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका।

इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की तथा भू कानून खत्म किए जाने को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया लेकिन सरकार ने भू कानून और चकबंदी विभाग खत्म करके किसानों को भू माफिया के हवाले कर दिया है।

उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि डोईवाला के सिंधवाल गांव लेदड़ी, सूर्यधार आदि जगह-जगह ग्रामीणों की अंधाधुंध जमीनें बाहरी लोगों को बेच दी गयी हैं।  उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि जब तक सशक्त भू कानून लागू नहीं हो जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा।

महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि डोईवाला के विधायक तथा तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ही भू कानून समाप्त कराया है, इसलिए उन्हीं की विधानसभा से इस आंदोलन को पूरे उत्तराखंड में फैलाया जाएगा। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल ने अपने संबोधन में कहा कि अगले चरण में उत्तराखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर भू कानून के समर्थन में प्रदर्शन किए जाएंगे।

Exit mobile version