Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जल्द सीएम आवास पर आमरण अनशन करेगा यूकेडी  

Dehradun - The resentment of Uttarakhand Kranti Dal activists has increased. The policemen in the cabinet are angry at the non-availability of the subject of grade pay. The fast continued for the third day today as well. The Uttarakhand Kranti Dal has been sitting on fast for the last 3 days at the late Indramani Badoni memorial site in Ghantaghar, Dehradun. Central media in-charge of Uttarakhand Kranti Dal Shiv Prasad Semwal said that in the cabinet meeting today, the government has not given 4600 grade pay to the police personnel, therefore, talks will be held with Chief Minister Tirath Singh Rawat. If the talks are not positive, then there will be a fast-unto-death at the residence. Uttarakhand Kranti Dal is fasting today on May 28 to demand that the issue of grade pay be resolved in the cabinet. Shiv Prasad Semwal, leader of Uttarakhand Kranti Dal, said that the government was willing to pay 4200 grade below 4600 grade to pacify the anger, but it was a direct deception of the jawans on the grade. Uttarakhand Kranti Dal Leader of the Shanti Prasad Bhatt said that the government has already started the process of filling the posts of sub-inspector, in such a situation, the promotion of the jawans will not be possible even for the next 5 to 7 years and if the grade below this is given to the jawans Their morale will also be broken due to financial loss. UKD Sports Cell's Central President Virender Singh Rawat said that the government treats police personnel in a second-rate manner in many other cases as well. Raipur block president Anil Doval said that the jawans have not been heard in the cabinet. If talks with CM are not positive, Uttarakhand Kranti Dal will sit on fast unto death at CM house. Social activist Suman Badoni said that the duty of police personnel is not 24 hours and they do not get any holidays, hence their salary and working Compared to other departments, on the third day of the festival, apart from the above leaders, the District President of UKD Yuva Morcha Seema Rawat, Devendra Rawat, and Suresh Arya and Upendra Cantura, Mukesh Garola etc. were present.

रिपोर्ट – ज्योति यादव

देहरादून – उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं का आक्रोश और बढ गया है। कैबिनेट मे पुलिस के जवानों के ग्रेड पे का विषय न आने पर आक्रोशित हैं।  उपवास आज तीसरे दिन भी जारी रहा उत्तराखंड क्रांति दल पिछले 3 दिनों से देहरादून के घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी स्मारक स्थल पर उपवास पर बैठा है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि आज कैबिनेट बैठक मे सरकार ने पुलिस के जवानों को 4600 ग्रेड पे नहीं दिया है, इसलिए मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत से वार्ता की जाएगी। यदि वार्ता सकारात्मक नही रही तो वहीं आवास पर आमरण अनशन किया जाएगा।गौरतलब है कि आज 28 मई को कैबिनेट में ग्रेड पे का मसला हल किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल उपवास कर रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सरकार आक्रोश को शांत करने के लिए 4600 ग्रेड पर से नीचे 4200 ग्रेड पे दिए जाने के लिए मन बना रही है लेकिन यह ग्रेड पे जवानों के साथ सीधा-सीधा धोखा है।उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि सरकार सब इंस्पेक्टर के पदों को पहले ही भरने की कार्रवाई शुरू कर चुकी है, ऐसे में जवानों का प्रमोशन अगले 5 से 7 साल तक भी नहीं हो पाएगा और इससे नीचे का ग्रेड पे दिए जाने पर जवानों का आर्थिक नुकसान तो होगा ही उनका मनोबल भी टूटेगा।

यूकेडी खेल प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार कई अन्य मामलों में भी पुलिस के जवानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करती है। रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल डोभाल ने कहा कि  कैबिनेट में जवानों की बात नहीं सुनी गयी है। सीएम से वार्ता सकारात्मक नही रही तो उत्तराखंड क्रांति दल सीएम आवास पर आमरण अनशन पर बैठ जाएगा।सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने कहा कि पुलिस के जवानों की ड्यूटी 24 घंटे की है और ना ही उन्हें कोई छुट्टियां मिलती हैं, इसलिए उनकी वेतन और कार्यप्रणाली की तुलना अन्य विभागों से नहीं हो सकती।उपवास के तीसरे दिन उपरोक्त नेताओं के अलावा यूकेडी युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, देवेंद्र रावत, और सुरेश आर्य और उपेंद्र कैंतुरा, मुकेश गैरोला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version