Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूकेडी ने किया प्रकोष्ठों, नगर और ब्लॉक इकाइयों का गठन

The Uttarakhand Kranti Dal formed city and block units in the Doiwala Vidhan Sabha and also formed the Ex-Servicemen and Minority Cells. Shiv Prasad Semwal, the media in-charge of Uttarakhand Kranti Dal, welcomed everyone by wearing flower garlands and extended their best wishes. Uttarakhand Kranti Dal district president Kendrapal Singh Topwal told that Ankit Kudiyal has been made the president of Doiwala block. Apart from this, Rakesh Topwal has been unanimously made the city president of Doiwala. Yogendra Kumar has been made city vice-president and Anand Pant as block vice-president. Vinod Gusain has been entrusted with the responsibility of secretary organization. Nirmala Bhatt has been given the responsibility of city spokesperson Doiwala. Apart from this, the women's cell was also expanded. Sarita Gusain has been made city secretary of Doiwala Women's Cell and Tara Devi Yadav has been made vice-president of Doiwala Mahila Morcha Nagar. Ex-serviceman Jot Singh Gusain has been made the city president of the ex-servicemen cell and Mohammad Nawab has been nominated as the city president of the minority cell. Bina Negi, city president of Mahila Morcha presided over the program. On this occasion, District Vice President Pramod Doval, Surendra Singh Chauhan, Shashidhar Vedpal, Rajmohan Bhatt, Peshkar Gautam, Damodar Joshi, Naveen Joshi, Mohammad Abbas, Anand Chandra Pant, Shiv Singh, Atul Sharma, Karan Singh, Hiranand Bhatt, Dinesh Prasad Semwal, Yogendra Singh Panwar, Ekta Rani, Riya, Sandeep Negi etc. dozens of workers and officials were involved.

डोईवाला – ज्योति यादव

उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा में नगर तथा ब्लॉक इकाइयों का गठन किया और पूर्व सैनिक और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का भी गठन किया।उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने सभी को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि अंकित कुड़ियाल को डोईवाला ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है।इसके अलावा राकेश तोपवाल को सर्वसम्मति से डोईवाला का नगर अध्यक्ष बनाया गया है।

योगेंद्र कुमार को नगर उपाध्यक्ष तथा आनंद पंत को ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाया गया है। विनोद गुसांई को सचिव संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्मला भट्ट को नगर प्रवक्ता डोईवाला का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा महिला प्रकोष्ठ का भी विस्तार किया गया।सरिता गुसांई को डोईवाला महिला प्रकोष्ठ के नगर सचिव तथा तारा देवी यादव को डोईवाला महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष बनाया गया है।भूतपूर्व सैनिक जोत सिंह गुसांईं को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष बनाया गया है तथा मोहम्मद नवाब को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बीना नेगी ने की।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, सुरेंद्र सिंह चौहान, शशिधर वेदपाल,  राजमोहन भट्ट, पेशकार गौतम ,दामोदर जोशी, नवीन जोशी, मोहम्मद अब्बास, आनंद चंद्र पंत, शिव सिंह, अतुल शर्मा, करण सिंह, हीरानंद भट्ट, दिनेश प्रसाद सेमवाल, योगेंद्र सिंह पंवार, एकता रानी, रिया, संदीप नेगी आदि दर्जनों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version