Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुलिस ग्रेड पे को लेकर यूकेडी का प्रदर्शन 

Dehradun - Uttarakhand Kranti Dal today demonstrated under the statue of Late Indramani Badoni at Ghantaghar, Dehradun, for giving 4600 grade pay to police personnel. UKD workers were holding placards in their hands with slogans in support of grade pay. At the same time, they were furious against the BJP government for not giving 4600 grade pay of sub-inspector rank to police personnel who have rendered satisfactory service for twenty years. Shiv Prasad Semwal, the central media in-charge of Uttarakhand Kranti Dal, said that the government is busy only in meeting, sitting and eating. Only meetings are being held regarding grade pay to police personnel, but no decision has been taken even after 6 months. Uttarakhand Kranti Dal's Central Youth President Rajendra Singh Bisht said that if no decision is taken regarding the grade pay of police personnel in a week, then Uttarakhand Kranti Dal will be forced to launch a movement on the streets. UKD Dehradun district unit president Deepak Singh Rawat said that the policemen are demanding for 4600 grade pay after 20 years of service but the anti-employee government wants to increase their grade to 2800, it is injustice to the policemen. Suman Badoni, the convener of the Lokayukta movement, said that hundreds of policemen recruited during the time of Uttar Pradesh are also being given 4600 grade pay, while for the police personnel recruited after the formation of Uttarakhand, it is being reduced to 2800 grade. Rawat said that instead of reward, the policemen who served the public with whole and heart during the Corona period have been deducted in reverse, due to which there is a lot of resentment among the policemen and their families and Uttarakhand Kranti Dal will not tolerate this injustice. Dozens of Uttarakhand Kranti Dal workers gathered at the Ghantaghar during the demonstration.

रिपोर्ट– ज्योति यादव

देहरादून – पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिए जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने आज देहरादून के घंटाघर पर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति के नीचे प्रदर्शन किया। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में ग्रेड पे के समर्थन में नारे लिखे हुए प्लेकार्ड पकड़े हुए थे।साथ ही उन्होंने बीस साल की संतोष जनक सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों को  सब इंस्पेक्टर रैंक का 4600 ग्रेड पे न दिए जाने पर भाजपा सरकार के प्रति जमकर आक्रोश व्यक्त किया।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सरकार केवल मीटिंग, सीटिंग और ईटिंग में व्यस्त है। पुलिस कर्मियों को ग्रेड पे को लेकर सिर्फ मीटिंग हो रही है, लेकिन 6 माह बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया है।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि यदि एक सप्ताह में पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर कोई फैसला नहीं होता तो फिर उत्तराखंड क्रांति दल सड़कों पर आंदोलन छेड़ने को विवश होगा। यूकेडी देहरादून जिला इकाई के अध्यक्ष दीपक सिंह रावत ने कहा कि पुलिसकर्मी 20 साल की सेवा के बाद 4600 ग्रेड पे के लिए मांग कर रहे हैं लेकिन कर्मचारी विरोधी सरकार उनका ग्रेड पर 2800 करना चाहती है, यह पुलिसकर्मियों के साथ अन्याय है।

लोकायुक्त आंदोलन के संयोजक सुमन बडोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समय में भर्ती हुए सैकड़ों पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे भी दिया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड बनने के बाद भर्ती हुए पुलिस कर्मियों के लिए यह ग्रेड पर घटाकर 2800 किया जा रहा है।संजीव रावत ने कहा कि कोरोना काल मे तन मन धन से जनता की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम की जगह उल्टा वेतन कटौती कर दी गई है, इससे पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों में काफी आक्रोश है और उत्तराखंड क्रांति दल इस अन्याय को सहन नहीं करेगा।विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्जनों उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता घंटाघर पर एकत्रित थे।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version