Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना वारियर्स के रुके वेतन और अन्य सुविधाओं के लिए सिटी मजिस्ट्रेट  से मिला यूकेडी

The Uttarakhand Kranti Dal today met the City Magistrate Kusum Chauhan to get the Corona Warriors' 2-month-long salary and separate residential arrangements. Apart from this, the government also demanded the grant of Corona Warriors status to journalists. Shivprasad Semwal, central media in-charge of Uttarakhand Kranti Dal, said that the City Magistrate also assured to listen to all the issues carefully and to lobby the high officials for the proceedings. UKD media in-charge Semwal said that there has been a demand to provide residential facilities near the workplace to Corona warriors working on extremely low wages. Semwal said that the elderly and children of the house also face a high risk of infection when they go home after work from highly sensitive areas. Apart from this, Semwal said that there has been a demand to provide vehicle facilities for coronaviruses during lockdown. UKD leader Semwal said that outsourced employees working at the Kovid-19 Center have not received their salaries for over 2 months, which has also led to problems of family upbringing and nutritious food. The manner in which Upanal has presented Rs 25 lakh to the CM Relief Fund, in the same way the paid salary of the employees should also be given from the item of Upanal. Information department has been asked to provide facilities as per Significantly, time has been taken from the Chief Minister and the Minister of Military Welfare in this regard and they will be called soon. More about कोरोना वारियर्स के रुके वेतन और अन्य सुविधाओं के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से मिला यूकेडी उत्तराखंड क्रांति दल ने आज कोरोना वारियर्स की 2 महीने से रुकी हुई तनख्वाह और अलग आवासीय व्यवस्था कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान से मुलाकात की। इसके अलावा सरकार से पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की मांग भी की।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुने और कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों से पैरवी करने का भी आश्वासन दिया।यूकेडी मीडिया प्रभारी सेमवाल ने कहा कि अत्यंत कम वेतन पर काम कर रहे कोरोना वारियर्स को कार्यस्थल के पास ही आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। सेमवाल ने कहा कि अति संवेदनशील क्षेत्रों से काम के पश्चात घर जाने पर घर के बुजुर्गों और बच्चों को भी संक्रमण का काफी खतरा रहता है। इसके अलावा सेमवाल ने कहा कि कोरोनावायरस के लिए लॉकडउन के दौरान वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि कोविड-19 सेंटर में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने परिवार के लालन पालन तथा पौष्टिक भोजन की भी समस्या खड़ी हो गई है।यूकेडी नेता ने मांग की है कि जिस तरह से सीएम रिलीफ फंड में उपनल ने 25 लाख रुपए भेंट किए हैं, उसी तरह से उपनल के मद से कर्मचारियों की रुकी हुई तनख्वाह भी दी जानी चाहिए।सेमवाल ने उत्तराखंड में भी पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित किए जाने की मांग की और उसी के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सूचना विभाग को कहा है। गौरतलब है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री तथा सैनिक कल्याण मंत्री से समय लिया गया है और जल्दी ही उनसे भी मुलाकात की जाएगी। Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information Send feedback Side panels

देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल ने आज कोरोना वारियर्स की 2 महीने से रुकी हुई  तनख्वाह और अलग आवासीय व्यवस्था कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान से मुलाकात की। इसके अलावा सरकार से पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की मांग भी की।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुने और कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों से पैरवी करने का भी आश्वासन दिया।यूकेडी मीडिया प्रभारी सेमवाल ने कहा कि अत्यंत कम वेतन पर काम कर रहे कोरोना वारियर्स को कार्यस्थल के पास ही आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

सेमवाल ने कहा कि अति संवेदनशील क्षेत्रों से काम के पश्चात घर जाने पर घर के बुजुर्गों और बच्चों को भी संक्रमण का काफी खतरा रहता है।इसके अलावा सेमवाल ने कहा कि कोरोनावायरस के लिए लॉकडउन के दौरान वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि कोविड-19 सेंटर में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने परिवार के लालन पालन तथा पौष्टिक भोजन की भी समस्या खड़ी हो गई है।यूकेडी नेता ने मांग की है कि जिस तरह से सीएम रिलीफ फंड में उपनल ने 25 लाख रुपए भेंट किए हैं, उसी तरह से उपनल के मद से कर्मचारियों की रुकी हुई तनख्वाह भी दी जानी चाहिए।सेमवाल ने उत्तराखंड में भी पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित किए जाने की मांग की और उसी के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सूचना विभाग को कहा है। गौरतलब है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री तथा सैनिक कल्याण मंत्री से समय लिया गया है और जल्दी ही उनसे भी मुलाकात की जाएगी।

Exit mobile version