ज्योति यादव,डोईवाला:इंडिगो एजाइल कंपनी द्वारा कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल डोईवाला के कार्यकर्ताओं ने यूकेडी नेता शिवप्रसाद प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में उप मुख्य श्रम आयुक्त भारत सरकार सुशील कुमार से मुलाकात करके पूरे मामले से अवगत कराया।
यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने उप मुख्य श्रम आयुक्त सुशील कुमार से मांग की कि इन कर्मचारियों को ₹537 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होना चाहिए। इसका बोर्ड भी एयरपोर्ट पर लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद इन्हें महीने में मात्र 7-8 हजार रुपए ही वेतन दिया जाता है।
केंद्रीय संगठन सचिव राजेश्वरी रावत ने कम भुगतान करने के लिए कंपनी के खिलाफ पेनाल्टी लगाने तथा ब्लैक लिस्ट करने की भी मांग की।
उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि इससे पहले श्रमिकों को जो कम भुगतान किया गया है उसे भी वापस दिलाया जाए।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन सचिव युवा मोर्चा अरविंद बिष्ट ने श्रमिकों का वेतन बढ़ाकर ₹12000 करने की मांग की।
उप मुख्य श्रम आयुक्त ने वेतन बढवाने और पहले से दिए जा रहे कम वेतन की रिकवरी कराने का आश्वासन दिया। उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से केंद्रीय संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ अरविंद बिष्ट, जिला कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा किरण रावत, केंद्रीय संगठन सचिव राजेश्वरी रावत, जिला युवा मोर्चा की अध्यक्ष सीमा रावत, लक्ष्मी रावत आदि शामिल थे।