Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पोलिंग बूथ को लेकर यूकेडी की बैठक, सौंपा ज्ञापन

Uttarakhand Kranti Dal held a meeting with the villagers to establish the remote polling booth of Doiwala assembly in the nearest primary school and also submitted a memorandum to the Election Commission through SDM. Central media in-charge Shivprasad Semwal said that the villagers of Chak Sindhwal village have to go to the polling booth located five kilometers away to vote. Village head Pradeep Sindhwal said that due to the distance of the polling booth, elders face difficulty in going to vote. Therefore there is a need to set up a new booth in the primary school. Rupesh Sindhwal, President of Thano Mandal said that about 70 women and elderly people will not be able to vote because the officials have taken the polling booth in Sindhwal village without thinking. UKD Divisional President Ashok Tiwari said that the officials have given a positive assurance. And said to do survey soon. On this occasion, UKD District President Kendrapal G Topwal, Pramod Doval, Dharamvir Gusain, Rawat along with village head Pradeep Sindhwal eat Mandal Yuva Morcha President Rupesh Sindhwal, Yuva Morcha City General Secretary Sumit Sindhwal, Mayank Kumar, Sanjay Singh, Veerpal, Vimal Kishore, Rohit Solanki, Ajay Solanki, Manish Khatri etc. were included.

रिपोर्ट – ज्योति यादव

डोईवाला – उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा के दूरदराज वाले पोलिंग बूथ को नजदीकी प्राथमिक विद्यालय मे स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और निर्वाचन आयोग को एसडीएम  के माध्यम से ज्ञापन भी दिया।

केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि चक सिंधवाल गांव के ग्रामीणों को वोट देने के लिए पांच किलोमीटर दूर स्थित पोलिंग बूथ तक जाना पड़ता है। ग्राम प्रधान प्रदीप सिंधवाल ने कहा पोलिंग बूथ दूर होने से बड़े बुजुर्गों को वोट देने जाने मे दिक्कत होती है। इसलिए नया बूथ प्राथमिक विद्यालय मे स्थापित करने की जरूरत है।

थानो मंडल के अध्यक्ष रूपेश सिंधवाल ने कहा कि लगभग 70 महिलाएं एवं बुजुर्ग मतदान का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अधिकारियों ने बिना सोचे समझे पोलिंग बूथ सिंधवाल गांव कर लिया है। यूकेडी मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने बताया कि अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। तथा जल्दी ही सर्वेक्षण करने की बात कही है।इस अवसर पर यूकेडी जिला अध्यक्ष केंद्रपाल जी तोपवाल, प्रमोद डोभाल, धर्मवीर गुसाईं, रावत सहित ग्राम प्रधान प्रदीप सिंधवाल खा लो मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष रूपेश सिंधवाल ,युवा मोर्चा नगर महामंत्री सुमित सिंधवाल, मयंक कुमार, संजय सिंह, वीरपाल,विमल किशोर, रोहित सोलंकी, अजय सोलंकी, मनीष खत्री आदि शामिल थे।

Exit mobile version