Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विकास कार्यों के लिए यूकेडी ने चलाया “भूदान अभियान”

Uttarakhand Kranti Dal has started 'Bhudan Abhiyan' for tube wells or public toilets in Doiwala- Doiwala block. Uttarakhand Kranti Dal held a meeting with villagers in this regard in Thano and Kudial village and Chak Sindhwal village. Uttarakhand Kranti Dal The party's central media in-charge Shiv Prasad Semwal told that the villagers in Kudiyal village of Doiwala have asked to donate one bigha of their land for the tubewell. Soon its proposal will be prepared and sent to the tube well department. He informed that those who come forward for the availability of land for rural or gram sabha development works, their development works will be advocated on priority. Bahuguna said that in another meeting, apart from this the need of a public toilet is being felt at Thano Chowk but where government land is not available, so soon a big meeting will be held with Vyapar Mandal and local residents for land and Its proposal will also be prepared. Shri Bahuguna informed that in this regard, in-principle approval has been given in the government for allocating the budget for toilets. Uttarakhand Kranti Dal's Thano Divisional President Ashok Tiwari said that in Chak Sindhwal village too, there was a lot of discussion regarding the problem of drinking water. Here also the need for a separate tube well has been felt. Apart from this, villagers in Chak Sindhwal village told that they have to go to the polling booth in Sindhwal village, 5 km away. A proposal is also being prepared to set up a new polling booth in the nearest primary school. In these meetings, Uttarakhand Kranti Dal's central media in-charge Shiv Prasad Semwal, Union Organization Minister Sanjay Bahuguna, District President Kendra Pal Singh Topwal, Thano Divisional President Ashok Tiwari, Yuva Morcha city president Ankit Ghildiyal, Pramod Doval, Dharamvir Gusain and Jot Singh Gusain , Avtar Singh Bisht etc.

डोईवाला – ज्योति यादव

डोईवाला-  डोईवाला ब्लॉक में ट्यूबवेल अथवा सार्वजनिक शौचालयों के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने ‘भूदान अभियान’ शुरू किया है।उत्तराखंड क्रांति दल ने इस संबंध में थानो तथा कुड़ियाल गांव और चक सिंधवाल गांव में इस संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक की।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि डोईवाला के कुड़ियाल गांव में ग्रामीणों ने अपनी एक बीघा भूमि ट्यूबवेल के लिए दान करने की बात कही है। जल्दी ही इसका प्रस्ताव बनाकर नलकूप विभाग को भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि जो भी ग्रामीण अथवा ग्राम सभा विकास कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता के लिए आगे आएंगे उनके विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता से पैरवी की जाएगी।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा ने बताया कि एक अन्य बैठक मे इसके अलावा थानो चौक पर एक सार्वजनिक शौचालय की जरूरत महसूस की जा रही है लेकिन जहां पर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए जल्दी ही व्यापार मंडल और स्थानीय निवासियों के साथ भूमि के लिए बड़ी बैठक की जाएगी और इसका प्रस्ताव भी तैयार कर दिया जाएगा। श्री बहुगुणा ने बताया कि इस संबंध में शौचालय के लिए बजट आवंटित करने हेतु शासन में सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा चुकी है।

उत्तराखंड क्रांति दल के थानों मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि चक सिंधवाल गांव में भी पेयजल की समस्या को लेकर काफी चर्चा हुई। यहां भी एक अलग ट्यूबवेल की जरूरत महसूस की गई है। इसके अलावा चक सिंधवाल गांव में ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें 5 किलोमीटर दूर सिंधवाल गांव में पोलिंग बूथ तक जाना पड़ता है नजदीकी प्राइमरी स्कूल में नया पोलिंग बूथ स्थापित किए जाने को लेकर भी एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इन बैठकों में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल, थानो मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल, प्रमोद डोभाल, धर्मवीर गुसाईं तथा जोत सिंह गुसाईं, अवतार सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।

 

 

 

 

Exit mobile version