Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

UKD Furious : अल्टीमेट का समय खत्म, उग्र हुए यूकेडी 

UKD Furious

UKD Furious

UKD Furious : कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का अनुबंध निरस्त करने को आंदोलन कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन को दी गई समय सीमा समाप्त हो गई है। अब आंदोलनकारी कभी भी कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं, इसकी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
पिछले 39 दिनों से आंदोलन कर रहे यूकेडी कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने आश्वासन दिया था कि अनुबंध को समाप्त किया जाएगा।

UKD Furious : यूकडी कार्यकर्ता मांग पूरी ना होने पर आत्मदाह

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा उन्हें अनुबंध को समाप्त करने का मजबूत आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यूकडी कार्यकर्ता मांग पूरी ना होने पर आत्मदाह के फैसले पर अधिक है।

UKD Furious : अनशन का यह दूसरा दिन

इधर आंदोलन के संयोजक तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य परमानंद बलोदी अनशन पर बैठे हुए हैं। उनके अनशन का यह दूसरा दिन था।
आंदोलन स्थल पर धरने में आज केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, महेंद्र कोठारी, गिरधारी लाल नैथानी, प्रशांत भट्ट, जगदंबा प्रसाद भट्ट,रमेश तोपवाल, हरीश रावत, राकेश तोपवाल, प्रेम थापा, पेशकार गौतम, संजय डोभाल, प्रमोद डोभाल, करीना भट्ट, अश्वनी राजपूत, महादेव नौटियाल,मीना नौटियाल,जुपला देवी आदि आंदोलनकारी शामिल रहे।

रिपोर्ट- ज्योति यादव

Exit mobile version