Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चुनावी मोड़ में यूकेडी, कार्यकारिणी और मोर्चों का किया विस्तार

Doiwala - Uttarakhand Kranti Dal today expanded the executive committee of District Executive and Yuva Morcha in Doiwala. Apart from this, more than a dozen new members joined the Uttarakhand Kranti Dal. District President of Uttarakhand Kranti Dal Kendra Pal Singh Topwal told that Dharamvir Singh Gusain has been made Senior District Vice President, Dinesh Semwal as District General Secretary, Damodar Prasad Chamoli as District Organization Minister and Pankaj Tiwari as City General Secretary. UKD Yuva Morcha city president Ankit Ghildiyal said that Sumit Sindhwal has been made the city general secretary of Yuva Morcha. Deepak Singh has been given the post of Vice President and Mayank Kumar as Media Incharge. On the other hand, Rupesh Sindhwal has been made the President of Yuva Morcha in Thano Division. Sumit Sindhwal said that youth are being prepared to solve local problems. Rupeshji told that youth are giving preference to regional issues instead of national issues. Apart from this, Sanjay Singh, Virpal Singh, PN Petwal and Vimal Kishore Uniyal etc. were given membership of the party.

डोईवाला – उत्तराखंड क्रांति दल ने आज डोईवाला में जिला कार्यकारिणी और युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार किया। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक नए सदस्यों ने उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने बताया कि धर्मवीर सिंह गुसाईं को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है, दिनेश सेमवाल को जिला महामंत्री, दामोदर प्रसाद चमोली को जिला संगठन मंत्री और पंकज तिवारी को नगर महामंत्री का दायित्व दिया गया है।यूकेडी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल ने बताया कि सुमित सिंधवाल को युवा मोर्चे का नगर महामंत्री बनाया गया है। दीपक सिंह वालों को उपाध्यक्ष तथा मयंक कुमार को मीडिया प्रभारी का पद दिया गया है। तो वहीं रूपेश सिंधवाल को थानो मंडल मे युवा मोर्चे का अध्यक्ष बनाया गया है। सुमित सिंधवाल ने कहा कि युवाओं को स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए तैयार किया जा रहा है। रूपेशजी ने बताया कि युवा राष्ट्रीय मुद्दों के बजाय क्षेत्रीय मुद्दों को तरजीह दे रहे हैं।इसके अलावा संजय सिंह, वीरपाल सिंह, पीएन पेटवाल और विमल किशोर उनियाल आदि को पार्टी की सदस्यता दी गई।

Exit mobile version