Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूकेडी ने गूंज संस्था के सहयोग से जरूरतमंदों को बांटा राशन 

Doiwala - Uttarakhand Kranti Dal's central media in-charge Shiv Prasad Semwal said that all booth presidents have been asked to make a list of needy people, accordingly ration kits are being distributed accordingly. Dr. Sonia Anand, president of Goonj Sanstha said. That he is fully with this campaign of Uttarakhand Kranti Dal. Union Organization Minister of Uttarakhand Kranti Dal, Sanjay Bahuguna assured all possible help apart from ration. Sulochana Eastwal, District President of UKD Mahila Morcha, who was present on the occasion, said that Uttarakhand Kranti Dal is also doing the work of distributing oxygen, masks and medicines apart from ration. During this campaign, Uttarakhand Kranti Dal's Union Organization Minister Sanjay Bahuguna, District Vice President Pramod Doval, City President Ankit Ghildiyal, Yuva Morcha District President Seema Rawat, Dr Savita Srivastava, Prashant Bhatt, Piyush Raturi, Aman Baluni etc.

डोईवाला – ज्योति यादव

 डोईवाला – उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्षों को जरूरतमंद लोगों की लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है उसी के अनुसार राशन किट का वितरण किया जा रहा है।गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर सोनिया आनंद ने कहा कि वह उत्तराखंड क्रांति दल के इस अभियान में पूरी तरह से साथ है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा ने राशन के अतिरिक्त भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर मौजूद यूकेडी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल राशन के अलावा ऑक्सीजन,  मास्क और दवा वितरण का भी कार्य कर रहा है। इस अभियान के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल, युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, डाक्टर सविता श्रीवास्तव, प्रशांत भट्ट, पीयूष रतूड़ी, अमन बलूनी आदि साथ में थे।

 

Exit mobile version