Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुलिस के ग्रेड पे के लिए यूकेडी ने किया सरकार का बुद्धि शुद्धि यज्ञ

Doiwala - Uttarakhand Kranti Dal performed the government's intelligence purification yagya demanding that the grade pay of police personnel be 4600. Uttarakhand Kranti Dal today performed the intellect purification yagya of the BJP government, which has been deferring the demand for grade pay for a long time in the party office. Dozens of workers offered their sacrifices in the havan for the good wisdom of the government and the officers. Uttarakhand Kranti Dal's central media in-charge Shivprasad Semwal said that if the decision to make the grade pay of police personnel 4600 is not taken in the cabinet meeting to be held on July 23, then the Uttarakhand Kranti Dal will also support the agitation of the family members of the police on the 25th. And this movement will be converted into a mass movement. He told that this situation Shuddhi Yagya was about purification of intellects of all the ministers and officers. Uttarakhand Kranti Dal leader and former sub-inspector Naresh Chandra Bonthiyal said that the government should not test the patience of its police personnel or else it can have fatal consequences. Even in the past, in 1973, in the time of Uttar Pradesh, the jawans have raised their voices for the exploitation of the police personnel. UKD leader Suman Badoni said that the Uttarakhand Kranti Dal is fully in favor of increasing the grade pay of the police personnel and if the committee formed in this regard tries to do any deceit by finding a middle ground, then it will be strongly opposed. Uttarakhand Kranti Dal General Secretary Jai Prakash Upadhyay, Shanti Prasad Bhatt, Rajendra Gonsai, Mahila Morcha district president Sulochana Ishtwal, Rajeshwari Rawat, Saroj Rawat, Savita Srivastava, Manju Devi, Hemant Negi, Shakuntala Rawat, Sameer Mundepi, Sumit in the wisdom purification yagya Dozens of activists and officials including Budakoti, Pramila Rawat, Saroj Kashyap, Kiran Rawat, Virendra Rawat, Meenakshi Ghildiyal, Naresh Nautiyal were involved.

डोईवाला – ज्योति यादव

डोईवाला – उत्तराखंड क्रांति दल ने पुलिस के जवानों का ग्रेड पे 4600 किये जाने की मांग को लेकर सरकार का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।उत्तराखंड क्रांति डाल ने आज पार्टी कार्यालय में ग्रेड पे की मांग को लंबे समय से टालती आ रही भाजपा सरकार का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।सरकार और अफसरों की सदद्बुद्धि को लेकर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हवन में अपनी आहुति डाली।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी  शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि यदि 23 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक में पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 किए जाने का फैसला नहीं किया जाता तो 25 तारीख को पुलिस के परिजनों के आंदोलन को उत्तराखंड क्रांति दल भी अपना समर्थन देगा और इस आंदोलन को जन आंदोलन में तब्दील किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह स्थिति शुद्धि यज्ञ सभी मंत्रियों और अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि को लेकर था।उत्तराखंड क्रांति दल के नेता तथा पूर्व सब इंस्पेक्टर नरेश चंद्र बौंठियाल ने कहा कि सरकार को अपने पुलिस के जवानों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए वरना इसके घातक परिणाम हो सकते हैं।पहले भी पुलिस के जवानों के शोषण को लेकर उत्तर प्रदेश के समय में 1973 में जवान अपने हक की आवाज को मुखरता से उठा चुके हैं।

यूकेडी नेता सुमन बडोनी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल पूरी तरह से पुलिस के जवानों के ग्रेड पे को बढ़ाने का पक्षधर है तथा इसको लेकर बनाई गई कमेटी यदि बीच का रास्ता निकाल कर कोई छल करने की कोशिश करती है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।बुद्धि शुद्धि यज्ञ में उत्तराखंड क्रांति दल के महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, शांति प्रसाद भट्ट, राजेंद्र गोंसाई, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, राजेश्वरी रावत, सरोज रावत, सविता श्रीवास्तव, मंजू देवी, हेमंत नेगी, शकुंतला रावत, समीर मुंडेपी, सुमित बुड़ाकोटी, प्रमिला रावत, सरोज कश्यप, किरन रावत, वीरेंद्र रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, नरेश नौटियाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version