Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूकेडी ने किया सरकार का पुतला दहन, सरकार को बताया अहंकारी और भ्रष्टाचारी

UKD burnt the effigy of the government! Told the government as arrogant and corrupt

ज्योति यादव डोईवाला:उत्तराखंड क्रांति दल ने आज डोईवाला में उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया ! उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार प्रचंड बहुमत के घमंड में तानाशाह और भ्रष्ट हो गई है। महँगाई और भ्रष्टाचार के विरोध स्वरूप आज दशहरे के मौके पर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि भाजपा उत्तराखंड में रावण राज चला रही है। यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि जनता ने राम राज के लिए जनादेश दिया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के राज में चारों तरफ अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। डोईवाला महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भावना मैठाणी ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन आज सबसे ज्यादा खतरा महिलाओं को भाजपा से ही है। पुतला दहन कार्यक्रम में उत्तराखंड क्रांति दल के जेपी सुयाल घनश्याम सेमवाल पिंकी रावत योगी पवार दिनेश प्रसाद सेमवाल, सुरेंद्र सिंह चौहान, सरिता गुसाईं, राकेश तोपाल दीपक नेगी हरपाल नेगी, अवतार सिंह, श्याम सुंदर भावना मैथानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Exit mobile version